May 1, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

तीसरे टेस्ट से पहले घर वापस लौटेंगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस, जानिए, कब होगी टीम में वापसी

0
Pat Cummins

Pat Cummins: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दिल्ली में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच महज तीन दिनों में ही समाप्त हो गया. भारतीय टीम ने मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. सीरीज का तीसरा मुकाबला एक मार्च से इंदौर में खेला जाएगा.

उससे पहले खबर सामने आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस (Pat Cummins) अपने निजी कारणों की वजह से घर वापस लौट रहे हैं. हालंकि तीसरे टेस्ट के लिए उनकी टीम से जुड़ने की उम्मीद है.

दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार

Pat Cummins

दिल्ली टेस्ट में तीसरे दिन ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 115 रनों के टार्गेट को आसानी से 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी केवल 113 रनों पर ही सिमट गयी. खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 52 रन बनाये और अपने नौ विकेट गंवा दिए.

भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा  (Ravindra Jadeja) सबसे सफल रहे और उन्होंने सात विकेट अपने नाम किये. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी तीन विकेट चटकाए. चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए विजयी शॉट खेला और 31 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, भरत भी 23 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.

पेट कमिंस वापस लौटेंगे ऑस्ट्रेलिया

Pat Cummins

तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में 1 मार्च से शुरू होना है. ऐसे में खिलाड़ियों के पास तैयारी के लिए लंबा समय बचा हुआ है. इसी वजह से कमिंस (Pat Cummins) निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया वापस जा रहे हैं. वो तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम के साथ वापस जुड़ जायेंगे.

आपको बता दें कि दिल्ली में मिली करारी हार के बाद कप्तान कमिंस (Pat Cummins) काफी निराश नजर आए थे. उन्होंने कहा कि हम गेम में आगे थे लेकिन पीछे हो गए. इसके अलावा उन्होंने अपने खिलाड़ियों के शॉट सेलेक्शन पर भी सवाल खड़े किये.

यह भी पढ़ें : महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर रवि शास्त्री ने किया बड़ा खुलासा, बताया उस दिन की पूरी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *