April 19, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

वो एक हिंदू लड़की को फंसाते हैं तो तुम 10 मुस्लिम लड़कियों को फंसाओं, नौकरी और सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी

0
Pramot Muthalik Love Jihad Controversy

Pramod Muthalik on Love Jihad: कर्नाटक में श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक (Pramod Muthalik) ने लव जिहाद (Love Jihad) पर विवादित बयान दिया है. जिससे राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा विवाद खड़ा होता दिख रहा है.

प्रमोद मुतालिक (Pramod Muthalik) ने कहा कि ‘लव जिहाद’ को रोकने के लिए हिंदू लड़कों को मुस्लिम लड़कियों को अपने प्यार में फंसाना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों युवाओं के नौकरी और सुरक्षा की जिम्मेदारी श्रीराम सेना उठाएगी.

एक के बदले दस पटाओ- प्रमोद मुतालिक

दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक (Pramod Muthalik) राज्य के बागलकोट में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से स्थानीय भाषा कन्नड़ में कहा कि- “हम ‘लव-जिहाद’ (Love Jihad) कि स्थिति से पूरी तरह से वाकिफ हैं. मैं यहां के युवाओं को आमंत्रित करना चाहता हूं कि अगर हम एक हिंदू लड़की को खो देते हैं, तो हमें 10 मुस्लिम लड़कियों को फंसाना चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो श्री राम सेना आपकी जिम्मेदारी लेगी और हर प्रकार की सुरक्षा के साथ-साथ रोजगार भी प्रदान करेगी.”

‘हर किसी के हाथ में होनी चाहिए तलवार’

Pramot Muthalik on Love Jihad

प्रमोद मुतालिक (Pramod Muthalik) ने आगे कहा कि- “पूरे देश में ‘लव-जिहाद’ (Love Jihad) के जरिए हमारी लड़कियों का शोषण होता है. देशभर में हजारों लड़कियों को प्यार के नाम ठगा जाता है.” उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि- “राज्य में धर्मांतरण निषेध अधिनियम लागू है, लेकिन धर्मांतरण बंद नहीं हुआ है. अब हिंदू युवाओं को ही कदम उठाना होगा.”

प्रमोद मुतालिक (Pramod Muthalik) ने कहा कि- “हमारी परंपराओं में अपनी रक्षा के लिए हर किसी के घर में तलवार होनी चाहिए. पुलिस इसे लेकर कुछ भी कहे तो कहना मां दुर्गा के हाथ में भी तलवार है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श बताया और कहा कि वह पीएम की विचारधारा को सामने लाने के लिए यहां आए हैं.”

आपको बता दें कि प्रमोद मुतालिक (Pramod Muthalik) अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं. एक हफ्ते पहले उन्होंने कहा था कि- उनके खिलाफ अब तक 109 मामले दर्ज किए गए हैं. उनमें से अधिकांश बीजेपी शासन में दर्ज किए गए हैं.

 

ये भी पढ़ें- मेघालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को नहीं मिली अनुमति, बीजेपी ने कहा- वो आएंगे और रैली भी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *