April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Shrikant Tyagi Case : त्यागी समाज की महापंचायत को लेकर हाई अलर्ट, डीसीपी ने दिए सख्त निर्देश

0
Shrikant Tyagi

Shrikant Tyagi Case : नोएडा के ओमैक्स ग्रैंड हाउसिंग सोसायटी का हॉई प्रोफाइल श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) मामले को लेकर त्यागी समाज की ओर से नोएडा में महापंचायत का आयोजन किया गया है. जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने कमर कस ली है. प्रशासन 21 अगस्त को होने वाली पंचायत में लगभग 25 हजार लोगों के आने का अंदेशा जता रही है. इस दौरान प्रशासन पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी.

श्रीकांत की पत्नी को प्रताड़ित करने पर महापंचायत

Shrikant Tyagi wife

बता दें कि नोएडा के गेझा गांव में स्थित रामलीला मैदान में त्यागी समाज की पंचायत होनी है. जिसको लेकर जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए नगर के डीसीपी और एडिशनल डीसीपी रामलीला मैदान में पहुंचकर वहां हो रही तैयारियों का जायजा लिया. त्यागी समाज का मानना है कि जानबूझकर श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की पत्नी मनु त्यागी को परेशान किया जा रहा है, जिसके लिए यह पंचायत बुलाई जा रही है. इस पंचायत में प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश बिहार और हरियाणा सहित कई राज्यों से त्यागी भूमिहार समाज के लोगों के आने की उम्मीद है.

नोएडा पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

Noida Police

पंचायत में कई राज्यों से त्यागी समाज के लोगों के आने को लोकर नोएडा पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है. तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डीसीपी ने पंचायत स्थल पर कुछ पुलिसकर्मियों को तैनात रहने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि इस महापंचायत को शांतिपूर्ण तरिके से संपन्न कराया जाए. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जो भी शांति भंग करने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

सोसायटी में महिला से की थी गाली-गलौज

Shrikant Tyagi

दरअसल पूरा मामला नोएडा स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) द्वारा महिला से गाली गलौज और अभद्रता से जुड़ा हुआ है. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसको लेकर त्यागी की चारों तरफ थू-थू हुई थी.  विडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने त्यागी के खिलाफ रासुका लगा उसके अवैध फ्लैट पर बुलडोजर चलाया था. वहीं, दो दिन बाद त्यागी को यूपी पुलिस ने उसके दो साथियों के साथ मेरठ से गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें : Shrikant Tyagi Case: सांसद Dr. Mahesh Sharma का निजी गॉर्ड सिंग्गा गिरफ्तार, पुलिस को दी कई गंभीर जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *