April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एशिया कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, टीम का सबसे शानदार गेंदबाज चोट के कारण हुआ बाहर

0
Shaheen Afridi

एशिया कप 2022 को शुरू होने में अब चंद दिन बाकी रह गए हैं. उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के सबसे शानदार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. पकिस्तान टीम फिलहाल नीदरलैंड के दौरे पर है. जहाँ शाहीन (Shaheen Afridi) भी टीम के साथ है. उम्मीद लगायी जा रही थी कि वो इस सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले फिट हो जाएंगे. हालाँकि, ऐसा सम्भव नहीं हो पाया.

शाहीन अफरीदी हुए एशिया कप से बाहर

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है. ऐसे में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का टीम से बाहर होना पाकिस्तान के काफी बड़ा झटका है. खबर सामने आ रही है कि वो एशिया कप के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलु सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पायेंगे. आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम मेनेजेमेंट उनकी वापसी को लेकर कोई भी जल्दबाजी नहीं करेगी. अफरीदी को श्रीलंका में फील्डिंग के दौरान दाहिने घुटने के लिगामेंट में चोट लगी थी.

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम

Shaheen Afridi

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हारिस राउफ, इमाम उल हक, खुर्शीद शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, जाहिद महमूद

यह भी पढ़ें : कगिसो रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किये अपने 250 विकेट, डेल स्टेन के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे गेंदबाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *