April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

NZ vs IRE 3rd ODI: इतिहास बनाने से 1 रन पीछे रह गयी आयरिश टीम, न्यूजीलैंड ने सीरीज को किया 3-0 से अपने नाम

0
NZ vs IRE 3rd ODI

NZ vs IRE 3rd ODI: आयरलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने 1 रनों से रोमांचक जीत हासिल करते हुए आयरिश टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए किवी टीम ने 360 रनों का पहाड़ सा स्कोर खडा किया था. जवाब में आयरिश टीम भी 359 रनों तक पहुँच ही गयी थी. लेकिन, केवल 1 रनों से वो इतिहास बनाने से चुक गए. और सीरीज (NZ vs IRE 3rd ODI) में उन्हें क्लीन स्वीप की हार का सामना करना पड़ा.

हारते-हारते बची न्यूजीलैंड

NZ vs IRE 3rd ODI

मैच (NZ vs IRE 3rd ODI) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने मार्टिन गप्टिल की शानदार शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 360 रनों का पहाड़ सा स्कोर खडा किया. गप्टिल ने 126 गेंदों पर 115 रन बनाए. उनके अलावा हेनरी निकोलस ने 54 गेंदों पर 79 और ग्लेन फिलिप्स ने 30 गेंदों पर 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. कप्तान ऐंडी बैलबर्नी अपना खाता भी नहीं खोल पाए. लेकिन उसके बाद पॉल स्टर्लिंग और हैरी टेक्टर ने तीसरे विकेट के लिए 179 रनों की बड़ी साझेदारी कर टीम को जीत के करीब लाकर खड़ा कर दिया था. हालाँकि अंत में किवी टीम अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए 1 रन से जीत हासिल कर ली है. मैच भले ही न्यूजीलैंड ने जीता हो लेकिन, दिल तो आयरिश टीम ही जीत के ले गयी. पॉल स्टर्लिंग और हैरी टेक्टर दोनों ने शतक लगाया. स्टर्लिंग ने 120 और टेक्टर ने 108 रन बनाए.

करीब पहुँच कर फिसल रही है आयरिश टीम

NZ vs IRE 3rd ODI

पिछले 4-5 मैचों में आयरलैंड की टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. इस दौरान 3 मौके ऐसे आये हैं जब आयरिश टीम जीत के बिलकुल करीब पहुँच कर फिसल गयी है. न्यूजीलैंड के आखिरी मुकाबले (NZ vs IRE 3rd ODI) में मिली 1 रन की हार से पहले उन्हें सीरीज के पहले मैच में 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. उससे पहले आयरलैंड ने भारतीय टीम के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. दुसरे मैच में 200 से ऊपर के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्हें 4 रनों से हार झेलनी पड़ी था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *