Rangbaaz 3 Trailer Out: ‘डर की राजनीति’ करने आ रहे हैं विनीत कुमार सिंह, रंगबाज 3 का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज

Rangbaaz 3 Trailer Out: ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) की बहुचर्चित गैंगस्टर ड्रामा वेब सीरीज (Web Series) ‘रंगबाज’ का अगला सीजन रिलीज होने को तैयार है। ‘रंगबाज – डर की राजनीति‘ का ट्रेलर (Rangbaaz 3 Trailer) आउट हो चुका है। फिल्म ‘मुक्काबाज’ (Mukabaaz) में बॉक्सर के किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) इस बार बिहार के बाहुबली नेता ( हारून शाह अली बेग ) के किरदार में सामने आ रहे हैं। इस बार पहले से ज्यादा डर, राजनीति, भ्रष्टाचार और अपराध देखने को मिलेगा।
Ranbaaz 3 का धांसू ट्रेलर
जी5 के ऑफिशियल इंस्टग्राम हैंडल पर रंगबाज सीजन 3 का लेटेस्ट ट्रेलर (Rangbaaz 3 Trailer) रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर की शुरुआत विनीत कुमार सिंह के बिहार के राजनेता के तौर पर अपना परिचय देते हुए हो रही हैं। रंगबाज 3 में विनीत कुमार बिहार के नेता शाह अली बैग के रोल में नजर आने वाले हैं।
इसकी कहानी हारून शाह अली बेग के इर्द-गिर्द घूमती है। वह बिहार के स्माल टाउन मिडल क्लास फैमिली से हैं, जो बहुत ही पावरफुल और इनफ्लुएंशियल इंसान बन जाता है। रंगबाज 3 के ट्रेलर को देखने के बाद हर कोई इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि रंगबाज 3 को 29 जुलाई को जी5 एप पर रिलीज किया जाएगा।
इस बाहुबली नेता की कहानी है रंगबाज 3
रंगबाज 3 के ट्रेलर (Rangbaaz 3 Trailer) को देखने के बाद हर कोई दावा कर रहा है कि इस बार इस सीरीज में बिहार के दिवंगत बाहुबली नेता और सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की कहानी को दिखाया गया है। आपको बता दें कि रंगबाज 3 का डायरेक्शन सचिन पाठक और नवनीत सिंह ने किया है। कहानी लिखने का कार्यभार सिद्धार्थ मिश्रा ने बखूबी संभाल है। बता दें कि रंगबाज 3 में विनीत कुमार सिंह (Vineet Kumar Singh) के अलावा एक्ट्रेस अकांक्षा सिंह भी लीड रोल में मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें- Shabaash Mithu Review: ‘शाबाश मिठू’ में तापसी पन्नू ने किया कमाल, जानिए कैसी है फिल्म