Udaipur Murder Case

Udaipur Murder Case: मंगलवार के राजस्थान के उदयपुर में हुई हत्याकांड माले की जांच अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के द्वारा की जायेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसके आदेश जारी किये हैं. इस दौरान इस मामले में विदेशी एंगल की भी जांच की जाएगी. गौरतलब है कि, मंगलवार को दो हमलावरों ने दिनदहाड़े कन्हैयालाल तेली नाम के शख्स की, बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने के कारण ह्त्या कर (Udaipur Murder Case) दी. जिसके बाद दोनों हमलावरों के आतंकी संगठन से जुड़े होने की खबर बतायी जा रही है.

NIA को मिले जांच के आदेश

Udaipur Murder Case

बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले (Udaipur Murder Case) में NIA को जांच की कमान संभालने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान घटना में किसी बाहरी संगठन के हाथ होने की जांच भी की जाएगी. उससे पहले राज्य सरकार ने भी मामले की जांच के लिए SIT टीम का गठन किया. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गलहोत ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए राज्य में अगले 1 महीने के लिए धारा 144 लगाने का एलान किया. साथ ही इंटरनेट की सेवाएं भी बाधित कर दी गयी है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ISIS के साथ तार जुड़े होने के है संदेह

Udaipur Murder Case

पेशे से दर्जी कन्हैयालाल की दूकान पर नाप देने के बहाने आए कट्टरपंथियों ने तलवार से उनकी निर्मम हत्या कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. हत्यारों की पहचान रिजाय और गौस के रूप में हुई है. रियाज़ भीलवाड़ा से है और खांजीपीर में किराए के घर में रहा था. वहीं गौस राजसमंद के भीमा से है. दोनों ही हत्यारों के दावत-ए-इस्लामी नाम के संगठन से जुड़े होने की खबर सामने आ रही है. मीडिया में कुछ ऐसी भी रिपोर्ट सामने आयी है कि, इन दोनों के तार आतंकवादी संगठन ISIS से जुड़ी हुई है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *