संजू सैमसन को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ की तुलना

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की लम्बे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई. संजू ने आयरलैंड के खिलाफ मंगलवार को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में अपनी उपयोगिता साबित करते हुए केवल 42 गेंदों पर 77 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. पारी की शुरुआत करने आये संजू (Sanju Samson) ने इस दौरान दीपक हुड्डा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्डतोड़ 176 रनों की साझेदारी निभाई. संजू के इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारत के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा कमंटेटर आकाश चोपड़ा ने उनको लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा से की संजू की तुलना
अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किये गए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की काफी तारीफ़ की है. इस दौरान उन्होंने संजू की तुलना भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ की है. आकाश ने अपने वीडियो में कहा,
संजू सेमसन को मौका मिला तो उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की. वो रोहित शर्मा की कैटेगरी में आते हैं. क्योंकि मैंने उन्हें कभी भी भद्दा खेलते हुए नहीं देखा, वो जब भी बल्लेबाजी करते हैं तो , काफी अच्छा खेलते हैं और गेम को कण्ट्रोल करते हैं.
हारते हारते बची टीम इंडिया
बात मैच की करे तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने दीपक हुड्डा और संजू सैमसन (Sanju Samson) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 20 में 7 विकेट के नुकसान पर 225 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. आयरलैंड के बल्लेबाजों ने भी करारा जवाब दिया. लेकिन, अंत में वो 221 रनो के स्कोर तक ही पहुँच पाए और मुकाबले को 4 रनों के मामूली अतर से गवां बैठे.
आयरलैंड को आखिरी ओवर में जीत के 17 रन बनाने थे. टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस महत्वपूर्ण ओवर की जिम्मेदारी युवा गेंदबाज उमरान मालिक को दी. उमरान ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए ओवर में 12 रन दिए और टीम को 4 रन से जीत दिला दी. और भारतीय टीम ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया.