April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दुनिया में सबसे पहले यहां के लोग मनाते हैं नए साल का जश्न, जानें कब और कहां शुरु होता है New Year Celebration?

0
New Year 2023 Celebration

New Year 2023 Celebration: साल 2022 को गुजरने में अब से कुछ चंद लम्हे ही बाकी है. इसके साथ ही पूरी दुनिया बड़े ही धूम-धाम के साथ नए साल के स्वागत की तैयारियों मे लगा हुआ है. नए साल के जश्न को लोग अपने-अपने हिसाब से हर्षोउल्लाष के साथ मनाते (New Year 2023 Celebration) हैं. ज्यादातर जगहों पर शानदार आतिशबाजी के साथ साथ नए साल का स्वागत किया जाता है.

तो वहीं, कई लोग अपने साथी और दोस्तों के साथ नाचते-झूमते नए साल का जश्न मनाते हैं. भारत में 31 दिसंबर की रात 12 बजे बाद नए साल का आगमन होता है लेकिन कई देश ऐसे भी हैं जहां हमसे पहले लोग नए साल का जश्न मनाते (New Year 2023 Celebration) और विश करते हैं. आइए जानते हैं किन देशों में सबसे पहले नया साल मनाया जाता है.

यहां मनता है सबसे पहले नए साल का जश्न

 New Year 2023 Celebration

भारत में भले ही नए साल का जश्न शुरू होने में कुछ घंटे बाकी हों, लेकिन दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां हर कोई नए साल के जश्न में साराबोर (New Year 2023 Celebration) हो गया है. प्रशांत द्वीप के देश सामोआ, टोंगा, किरिबाती उन देशों में से हैं, जहां दुनिया में सबसे पहले नए साल का स्वागत करने के साथ जश्न मनाया जाता है. इसके बाद अन्य देश इसकी खुमारी में डूबते जाते हैं. भारतीय समय के अनुसार 31 दिसंबर की शाम 3:30 बजे समोआ और क्रिसमस आइलैंड/किरीबैती में नया साल शुरू हो जाता है. एशियाई देशों में जापान और दक्षिण कोरिया में सबसे पहले नए साल का स्वागत किया जाता है.

न्यूजीलैंड में लोगों ने मनाया जश्न

न्यूजीलैंड दूसरा ऐसा देश है, जहां भारत के मुकाबले एक कुछ घंटे पहले ही भारतीय समयानुसार 3 बजकर 45 मिनट पर ही लोगों ने नया साल मनाया. शनिवार को यहां के लोगों ने न्यू ईयर का स्वागत जोर-शोर से किया. यहां पटाखे फोड़कर जश्न (New Year 2023 Celebration) मनाया गया.

इन देशों में सबसे आखिर में मनाया जाता है नया साल

 New Year 2023 Celebration

 

US माइनर आउटलाइंग आइलैंड में सबसे आखिर में नये साल का जश्न (New Year 2023 Celebration) मनाया जाता है. भारतीय समय के अनुसार यहां पर 1 जनवरी की शाम 5.35 बजे नया साल मनाया जाता है. ये जानकर आपको हैरानी जरूर होगी लेकिन हर चीज का समय निश्चित है. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ देशों का समय दूसरे देशों से अलग होता है ऐसी चीजें इसी वजह से होती है. मगर नया साल सबसे पहले हो या सबसे आखिर में वो 31 दिसंबर और 1 जनवरी के बीच में ही मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले ये 3 काम करेंगे Rahul Gandhi, इस बात के लिए BJP और RSS को कहा शुक्रिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *