May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले ये 3 काम करेंगे Rahul Gandhi, इस बात के लिए BJP और RSS को कहा शुक्रिया

0
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi press conference: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों अपनी भारत जोड़ो यात्रा और बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. यात्रा के दौरान वह लगातार जनसभा  और प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोगों तक अपनी बातों को रख रहे हैं. इस बीच आज साल के अंतिम दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान वहां मौजूद मीडिया कर्मियों ने उनसे कई सवाल पूछे जिसका जवाब उन्होंने बेहद ही शालीनता के साथ दी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक मीडिया कर्मी ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ऐसा सवाल पूछा जिसे सुनने के बाद कुछ देर के लिए वह अंचभित हो गए. हालांकि राहुल गांधी ने पत्रकार के इस सवाल का बेहद ही शालिनता और समझदारी के साथ जवाब दिया. दरअसल राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से यह पूछा गया कि था कि अगर वह देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे तो सबसे पहले तीन काम क्या करेंगे? जिसपर, राहुल ने यह जवाब दिया.

प्रधानमंत्री बनने के बाद करेंगे ये 3 काम

बच्चों को देंगे सही विजन

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, मैं सबसे पहले देश में शिक्षा की संरचना बनाना चाहूंगा. हमारा एजुकेशन सिस्टम सही तरीके से काम ही नहीं कर रहा है. वह बच्चों को कोई विजन ही नहीं दे पा रहा है. उन्होंने कहा, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैंने हजारों बच्चों से बात की. सबसे पूछा कॉलेज खत्म करने के बाद तुम क्या करना चाहते हो. मुझे बस पांच जवाब मिले- डॉक्टर, लॉयर, इंजीनियर, पायलट, आइएएस. राहुल गांधी ने कहा कि देश के, 99.9 प्रतिशत बच्चे यही जवाब दे रहे हैं. यानी हमारा एजुकेशन सिस्टम उन बच्चों को बता रहा है कि आप इन पांच काम के अलावा कुछ नहीं कर सकते.

देश में भाईचारे के भावना का प्रसार

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, हमें देश में भाईचारे, एकता और प्रेम की भावना का प्रसार करना है. इसका असर देश की सीमाओं पर भी पड़ता है. देश में हिंसा, नफरत का असर दूसरे देश देखते हैं, उसका फायदा उठाते हैं. हमारी विदेश नीति बहुत भ्रमित करने वाली है, उससे हमें जबरदस्त नुकसान होगा. मैं कोरोना के समय भी ऐसा ही कह रहा था.

बिना स्किल नहीं मिलेगा रोजगार

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, हम बिना स्किल का सम्मान किए युवाओं को रोजगार नहीं दे सकते हैं. फिर चाहें वह कोई भी हो. अभी हम, जिसके पास स्किल है उसकी मदद नहीं करते हैं. उसकी स्किल को खत्म करने की कोशिश करते हैं.

राहुल गांधी को क्यों नहीं लगती सर्दी?

गौरतलब है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपनी टी-र्शट को लेकर भी काफी चर्चा में रहे. इसकी शुरुआत राहुल गांधी के विदेशी टि-र्शट और उसकी प्राइस को लेकर हुआ था. बाद में राहुल ने इसे ही अपना हथियार बना लिया. दिल्ली के इस सर्द ठंड में भी वह केवल एक टि-शर्ट में ही दिखाई दे रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब राहुल गांधी से इस बात को लेकर सवाल पूछा गया कि- आखिर आपको ठंड क्यो नहीं लगती.

इसके जवाब में राहुल गांधी ने बताया कि उनको इस वजह से सर्दी नहीं लगती है क्योंकि वो ठंड से डरते नहीं है. जो भी लोग स्वेटर या जैकेट पहन रहे हैं वो ठंड से डरते हैं इसलिए उनको सर्दी लगती है. लेकिन मेरे केस में ऐसा नहीं है. मेरी यात्रा ही डर के खिलाफ है. मुझे डर नहीं लगता है.

आरएसएस और बीजेपी का किया शुक्रिया

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी और आरएसएस को भी शुक्रिया किया. उन्होंने कहा कि- मैं मुख्य रूप से आरएसएस-बीजेपी के लोगों का शुक्रिया करता हूं क्योंकि जितना वे हमले करते हैं उतना हमें सुधार करने का अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि वो और ताकत से करें, इससे कांग्रेस को अपनी विचारधारा के बारे में अच्छे से समझ आए.

ये भी पढ़ें- विजिलेंस टीम के रडार पर पंजाब के पूर्व सीएम Charanjit Singh Channi, बेटे की शादी में किया था सरकारी धनों का किया हेर फेर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *