May 10, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Honda SP160: Apache को टक्कर देने आयी Honda की नई बाइक, किफायती दाम के साथ मिलेगा पॉवरफुल इंजन

0
honda SP 160

honda SP 160

Honda SP160: इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कई नए प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है। बीते दिनों कंपनी ने Honda Shine 100 और Dio 125 के लॉन्च के बाद जापानी ब्रांड की तरह एक बिल्कुल नई 160 सीसी मोटरसाइकिल पेश की है। होंडा की इस नयी बाइक के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। आइए इसके बारे में हम आपको बताते है।

Honda SP160 जल्द लेगी ऑटो सेक्टर में एंट्री

देश की पॉपुलर वाहन बनाने वाली कंपनी Honda Motorcycle and Scooter India इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। बीते दिनों कंपनी ने Honda Shine 100 और Dio 125 के लॉन्च के बाद, जापानी ब्रांड एक बिल्कुल नई 160 सीसी मोटरसाइकिल सामने लाएगी,जोकि यूनिकॉर्न पर आधारित होगी। इसे Honda SP 160 के अपडेटेड मॉडल के नाम से भी जाना जाता है। Honda SP160 देखने में पिछले SP125 का ही बड़ा रूप है, जिसे ज्यादा भारी इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. मार्केट में ये बाइक Bajaj Pulsar और TVS Apache को जबरदस्त टक्कर देगी।

कैसी होगी 2023 Honda SP 160 ?

Honda SP 160

होंडा की इस नयी बाइक के बारे में कुछ जानकारियां सामने आई हैं। इस फेस्टिवल सीजन के दौरान, इसे सबके सामने अगले महीने लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 1.15 लाख रुपये के करीब रखी जा सकती हैं। होंडा एसपी 125 को टीवीएस रेडर का ही रूप माना जा रहा है। आने वाली होंडा एसपी 160 बाइक की टक्कर यामाहा एफजेड वी4.0 और सुजुकी गिक्सर 155 और शायद एंट्री-लेवल बजाज पल्सर 150 से हो सकती है। बताया जा रहा है कि ये सभी बाइक्स एसपी 160 से थोड़ी ज्यादा शक्तिशाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार प्लेटफॉर्म और इंजन यूनिकॉर्न 160 से ज्यादा होगा।

2023 Honda SP 160 का इंजन

Honda SP 160

अगर 2023 Honda SP 160 के इंजन की बात करें तो बता दें कि इसमें 162.7 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जाएगा, जो 7500 आरपीएम पर 12.9 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 5500 आरपीएम पर 14 एनएम का पीक टॉर्क दे सकता है। इस पावरट्रेन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।

Also Read: CIPLA Story : गरीबों की कंपनी पर होगा अब अमीरों का अधिकार, बिकने जा रही है देश के फार्मा सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी सिप्ला, अंग्रेजों को देती थी टक्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *