April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से पहले भारत को लगा गहरा झटका, स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा हुए टूर्नामेंट से बाहर

0
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra: इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 को शुरू होने में अब चंद दिन बाकी रह गए हैं. हालांकि उससे पहले भारतीय उम्मीदों को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड मैडल दिलाने वाले देश के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इंजरी के कारण इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है. नीरज ने हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.13 मीटर का थ्रो फ़ेंक भारत को सिल्वर मैडल दिलवाया था.

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान आई इंजरी

 Neeraj Chopra

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान जांघ में इंजरी आई थी. टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने ओलम्पिक के मुकाबले अपनी स्ट्रेंथ कम होने की भी बात बतायी थी. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि, वो पहले 160-170 किलो लिफ्ट करते थे लेकिन वो 140 किलो तक ही कर पा रहे हैं. हालाँकि उन्होंने इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि, उन्होंने अपनी तकनीक पर काफी काम किया है और उसमे कई बदलाव भी किये हैं. हालाँकि कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर होने के पीछे ऐसी कोई वजह नहीं है. एथलीट को किसी टूर्नामेंट के दौरान इंजरी आना एक आम बात है.

स्वर्ण पदक की थी उम्मीद

 Neeraj Chopra

कॉमनवेल्थ में भारत को स्वर पदक की उम्मीद थी. खुद नीरज (Neeraj Chopra) भी इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित थे. बता दें कि कुछ दिन पहले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने 88.13 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीतकर पूरे भारत देश को गौरवान्तित किया था. भारत के लिए अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद वह मेडल जीतने वाले दूसरे एथलीट हैं. इस वजह से भी नीरज की इस जीत को बेहद अहम और बड़ा माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें : कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए बर्मिंघम पहुंची भारतीय टीम, इस दिन खेला जाएगा पाकिस्तान के साथ मुकाबला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *