April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए बर्मिंघम पहुंची भारतीय टीम, इस दिन खेला जाएगा पाकिस्तान के साथ मुकाबला

0
Commonwealth Games 2022

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इस साल इंग्लैंड में होने जा रहा है. जिसमे पहली बार महिला क्रिकेट के मुकाबले भी शामिल किये गए हैं. मुकाबले (Commonwealth Games 2022) 28 जुलाई से 8 अगस्त तक बर्मिंघम में होने हैं. जिसके लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम बर्मिंघम पहुँच चुकी है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के लिए रविवार रात को उड़ान भरी और सोमवार देर रात वहां पहुंची.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी अभियान की शुरुआत

Commonwealth Games 2022

बर्मिंघम पहुंचने के बाद वुमेंस टीम इंडिया की कई तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमे पूरे दल को एक साथ देखा जा सकता है. राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games 2022) में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. उसके बाद टीम इंडिया का मुकाबला 31 जुलाई को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान और 3 अगस्त को बारबाडोस के खिलाफ होगा. बारबाडोस मूल रूप से वेस्टइंडीज की टीम है, लेकिन बारबाडोस के नाम से खेलेगी. इन चारों टीमों को ग्रुप-ए में रखा गया है.

टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा मुकाबला

Commonwealth Games 2022

राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games 2022) में महिला क्रिकेट के मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जायेंगे. सभी टीमों को ग्रुप स्टेज में 3-3 मुकाबले खेलने है. ऐसे में भारतीय टीम अगर अपने 2 मुकाबले जीतने में भी कामयाब होती है तो उनकी सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद होगी, जबकि तीन मैच जीतने पर टीम सीधे क्वालीफाई करेगी.

CWG 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल

Commonwealth Games 2022

29 जुलाई – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – शाम साढ़े 4 बजे से
31 जुलाई – भारत बनाम पाकिस्तान – शाम साढ़े 4 बजे से
3 अगस्त – भारत बनाम बारबाडोस – रात साढ़े 11 बजे से

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए भारतीय टीम

Commonwealth Games 2022

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया भाटिया, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्ज, राधा यादव, हरलीव देओल और स्नेह राणा.

स्टैंडबाय: सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष, पूनम यादव.

यह भी पढ़ें : पहली पारी में पाकिस्तान की हालत हुई पतली, 191 रनों पर गवाएं अपने 7 विकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *