अब ख़त्म हुआ इंतज़ार, 16 अगस्त को जारी होगा एनसीवेब का पहला कट ऑफ, डीयू ने साझा किया शेड्यूल

NCWEB First Cut Off 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के नॉन कॉलिजिऐट वूमेन एजुकेशन बोर्ड से खबर सामने आ रही है। DU में दाखिले लेने का इंतजार खत्म होने जा रहा है। पहली कट ऑफ 16 अगस्त को जारी की जाएगी । बताया जा रहा है की इसी कट ऑफ के आधार पर एनसीवेब 15,210 सीटों पर ऑनलाइन दाखिले की शुरुआत 17 अगस्त से होगी। एनसीवेब ने दाखिले के लिए कट ऑफ जारी कर दी है। टोटल पांच कट ऑफ जारी होंगी।
डीयू ने जारी किया शेड्यूल
एनसीवेब के शेड्यूल के अनुसार पहली कट ऑफ का दाखिला 17 अगस्त सुबह दस बजे शुरु कर दिया जाएगा।19 अगस्त रात 11:59 मिनट तक दाखिला कर सकते है। कॉलेज 20 अगस्त तक दाखिले करेंगे। लेकिन फीस देने का अंतिम दिन 21 अगस्त शाम पांच बजे तक किया जा सकता है। दो कट ऑफ तक दाखिले के लिए तीन दिन मिलना तय है, जबकि उसके बाद आने वाली हर कट ऑफ में दाखिले के लिए दो दिन ही मिलेंगे।
सरकार ने साफ़ साफ़ कहा है कि सीटें खाली रहने पर और कट ऑफ निकाली जा सकती है। एनसीवेब के 26 कॉलेज सेंटर हैं, जिनमें बीए व बीकॉम की पढ़ाई करवाई जाती है। यहां केवल दिल्ली की लड़कियां ही दाखिला ले सकती हैं।
कट ऑफ और दाखिले से जुड़ी जानकारियां
पहली कट ऑफ- 16 अगस्त
दाखिले के लिए आवेदन- 17 अगस्त से 19 अगस्त
कॉलेज दाखिले मंजूर करेंगे- 20 अगस्त
फीस भुगतान की अंतिम तिथि- 21 अगस्त
दूसरी कट ऑफ- 23 अगस्त
दाखिले के लिए आवेदन- 24 अगस्त से 26 अगस्त
फीस भुगतान की अंतिम तिथि- 28 अगस्त
तीसरी कट ऑफ- 30 अगस्त
दाखिले के लिए आवेदन- 31 अगस्त से 01 सितंबर
कॉलेज दाखिले मंजूर करेंगे- 02 सितंबर तक
फीस भुगतान की अंतिम तिथि- 03 सितंबर
स्पेशल कट ऑफ- 05 सितंबर
कॉलेज दाखिले मंजूर करेंगे- 08 सितंबर तक
फीस भुगतान की अंतिम तिथि- 09 सितंबर
चौथी कट ऑफ- 12 सितंबर
दाखिले के लिए आवेदन- 13 सितंबर से 14 सितंबर
कॉलेज दाखिले मंजूर करेंगे- 15 सितंबर तक
फीस भुगतान की अंतिम तिथि- 16 सितंबर तक
पांचवीं कट ऑफ- 19 सितंबर
दाखिले के लिए आवेदन- 20 से 21 सितंबर
कॉलेज दाखिले मंजूर करेंगे- 22 सितंबर
फीस भुगतान की अंतिम तिथि- 23 सितंबर
स्पेशल कट ऑफ- 26 सितंबर
दाखिले के लिए आवेदन- 27 सितंबर से 28 सितंबर
कॉलेज दाखिले मंजूर करेंगे- 29 सितंबर तक
फीस भुगतान की अंतिम तिथि- 30 सितंबर
यह भी पढ़ें : Honda SP160: Apache को टक्कर देने आयी Honda की नई बाइक, किफायती दाम के साथ मिलेगा पॉवरफुल इंजन