September 26, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

WI vs IND : तीसरे टी20 में टॉस की बाजी मेजबान वेस्टइंडीज के नाम, भारत की पहले गेंदबाजी, यशस्वी जयसवाल का हुआ डेब्यू

0
WI vs IND 3rd T20

WI vs IND 3rd T20 Toss : भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है. सीरीज के शुरूआती 2 मुकाबलों में हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया के ऊपर सीरीज गवांने का ख़तरा मंडरा रहा है. त्रिनिदाद में खेले गए पहले टी20 में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

वही गुयाना में दूसरे टी20 में मेजबान वेस्टइंडीज ने 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी. ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को यह मैच (WI vs IND 3rd T20) हर हाल में जीतना जरूरी है. वही मेजबान टीम की नजर तीसरे मुकाबले को भी अपने नाम कर सीरीज में 3-0 की अजय बढ़त बनाने के ऊपर रहेगी.

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

तीसरे टी20 मुकाबले (WI vs IND 3rd T20) में टॉस की बाजी वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल (Rovman Powell) ने अपने नाम की और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) इस मैच में भारतीय टीम के लिए अपना टी20 डेब्यू कर रहे हैं. उन्हे ईशान किशन की जगह टीम में शामिल किया गया है. ईशान पिछले काफी समय से टी20 क्रिकेट में रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. इसलिए उन्हें टीम से बाहर रखने फैसला किया गया. इसके अलावा रवि विश्नोई की जगह कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है.

वही मेजबान वेस्टइंडीज ने अपनी प्लेयिंग-11 में एक बदलाव करते हुए जैसन होल्डर की जगह रोस्टन चेज को शामिल किया है. होल्डर को पिछले मुकाबले में मांसपेशियों में खिनाचाव की समस्या आई थी. जिसके कारण उन्हें इस मुकाबले से बाहर रखा गया है.

दोनों टीमों की प्लेयिंग-11

भारत : शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल , सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, उमरान मालिक .

वेस्टइंडीज : काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, अकील होसेन,रोमारियो शेफर्ड, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय.

यह भी पढ़ें : World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज ने बताए सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीमों के नाम, प्रमुख टीम को नहीं किया शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *