April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

नवजोत सिंह सिद्धू ने की दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाले के परिवार से मुलाकात, इकाई प्रमुख रहते हुए कांग्रेस में कराया था शामिल

0
Navjot Singh Sidhu met Sidhu Moosewala family

पंजाब: नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) जेल से रिहा होने के बाद आज सोमवार 3 अप्रैल (सोमवार) को मानसा पहुंचे. यहां उन्होंने मशहूर दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के माता-पिता से मुलाकात की.

नवजोत सिंह सिद्धू करीब दो बजे सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे. यहां उन्होंने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या को लेकर पंजाब सरकार पर सवाल उठाए. इस दौरान नवजोत (Navjot Singh Sidhu) के साथ अन्य कई कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे.

रक्षा करना सरकार की पहली जिम्मेदारी

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की परिवार से मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने आप सरकार जमकर निशाना साधा. उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि- “सरकार कोई भी हो सरकार की पहली जिम्मेदारी है कि लोगों की जान की रक्षा करना. मैं पूछना चाहता हूं कि यहां की सरकार अपराध से रक्षा करती है या अपराध करती है?” नवजोत सिंह ने कहा कि सिद्धू की हत्या के पीछे राजनीतिक साजिश भी हो सकती है. वह युवाओं के एक आइकॉन था.

सिद्धू ने ही कांग्रेस में कराया था शामिल

 Navjot Singh Sidhu Sidhu Moosewala

बता दें कि सिद्धू मूसेवाले (Sidhu Moosewala) को कांग्रेस में लाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ही थे. मूसेवाला दिसंबर 2021 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. उस समय नवजोत सिद्धू पार्टी में पंजाब इकाई के प्रमुख थे.

सिद्धू मूसेवाला ने 2022 का पंजाब विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर मानसा सीट से लड़ा था. हालांकि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, पिछले साल 29 मई को उनकी मानसा में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई.

घटाई गई नवजोत कि सुरक्षा

Navjot Singh Sidhu

गौरतलब है कि रोड रेज के एक पुराने मामले में साल भर की सजा काटने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) 1 अप्रैल को रिहा हुआ है. जेल से बाहर आने के बाद राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा को भी कम कर दिया है.

जब वह जेल गए थे उनके पास Z+ सुरक्षा थी. वहीं, जेल से बाहर आने के बाद उनकी सुरक्षा को घटाकर Y+ कर दी गई है. इसपर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मेरी सुरक्षा कम की गई है. पहले एक सिद्धू (सिद्धू मूसेवाला) को मरवा दिया, अब दूसरा भी मरवा दो. मैं मरने से नहीं डरता.

 

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi got Bail: ‘मोदी सरनेम’ मामले में राहुल गांधी को मिली जमानत, सजा के खिलाफ 3 मई को होगी सुनवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *