May 2, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

एनटीपीसी से प्रभावित धरनारत किसानों के बीच खुद पहुंचे सांसद डॉ. महेश शर्मा, कहा- पूरी प्रतिबद्धता से करूंगा आपके समस्याओं का समाधान

0
Dr. Mahesh Sharma assures help to farmers protesting against NTPC

गौतमबुद्ध नगर: ग्रेटर नोएडा के दादरी में स्थित एनटीपीसी से प्रभावित किसानों ने रविवार को नोएडा में धरना दिया था। जिसमें सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर किसान हरौला गांव के बरातघर के सामने धरने पर बैठे थे। इसकी सूचना जैसे ही स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) को मिली वो तुरंत किसानों के पास खुद पहुंच गए और उनकी समस्या को सुना और उनसे बात की। इस दौरान धरनारत किसानों ने भी अपनी समस्याओं को सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) के सामने रखा।

‘हर समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध’

किसानों से बातचीत के बाद सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने उन्हें आश्वासन दिया और कहा कि हम किसानों की हर समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। डॉ.महेश शर्मा ने किसानों से कहा कि वह उनकी मांगों को लेकर अतिशीघ्र माननीय केंद्रीय ऊर्जा मंत्री जी से भेंट कर उनकी मांगों को सामने रखूंगा।  उन्होंने कहा कि- “एनटीपीसी दादरी पर धरनारत किसान बंधुओं को आश्वस्त करता हूं कि उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु उनके साथ पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़ा हूं। जिसके बाद किसानों ने धरने को समाप्त किया और वापस घर लौट गए।”

Dr. Mahesh Sharma assures help to farmers protesting against NTPC

आपको बता दें कि रविवार को ग्रेटर नोएडा के दादरी में स्थित एनटीपीसी से प्रभावित किसानों ने नोएडा में धरना दिया था। एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांव के ग्रामीण भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के साथ नेतृत्व में नोएडा पहुंचे थे, पर जैसे ही किसानों के इकट्ठा होने की जानकारी जैसे ही सांसद डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) को मिली तो वह खुद किसानों के पास पहुंच गए। और किसानों से बातचीत की।

7 दिनों में समाधान करने का आश्वासन

सांसद महेश शर्मा सुखबीर खलीफा

भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि- “किसानों को 10% प्लॉट और 64% मुआवजा नहीं मिला है। इसलिए वह धरना दे रहे हैं। किसान काफी समय से अपनी मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं। सांसद महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) ने मौके पर पहुंचकर किसानों की बात को सुना और हर समाधान करवाने का आश्वासन दिया है और हमसे 7 दिनों का समय मांगा है। जिसके बाद धरना खत्म हुआ।”

ये भी पढ़ें- नवजोत सिंह सिद्धू ने की दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाले के परिवार से मुलाकात, इकाई प्रमुख रहते हुए कांग्रेस में कराया था शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *