April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

स्वाती मालीवाल के साथ उनके पिता ने किया था यौन शोषण, कहा- मेरी चोटी पकड़ सिर दिवार में लड़ा देते फिर…

0
Swati Maliwal father sexually abused her

Swati Maliwal Sexually Assaulted: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने अपने पिता पर बचपन में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) ने आज शनिवार (11 मार्च) को महिला आयोग की ओर से आयोजित पुरस्कार समारोह में अपनी आपबीती सुनाई.

उन्होंने कहा कि जब मैं बच्ची थी तब मेरे पिता ने मेरा यौन उत्पीड़न किया था. वह मुझे मारते थे, जब भी वो घर आते थो तो मुझे बहुत डर लगता था और मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी.

मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी- स्वाती मालीवाल

स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि- “जब मैं बच्ची थी तब पिता मेरा शोषण करते थे. वह मुझे पीटते थे, जिससे मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी.” उन्होंने कहा कि- “इस पीड़ा से मैं अपनी मां, मासी, मौसा और नाना-नानी की वजह से बाहर आ सकी.”

स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) ने आगे कहा कि- “उस दौरान जब वे घर आते थे तो बहुत डर लगता था. तब मैं पूरी रात प्लानिंग करती थी कि जो भी आदमी महिलाओं के साथ, बच्चियों के साथ ऐसा सलूक करते हैं उन्हें सबक सिखाऊंगी. मुझे मेरे पिता बेरहमी से पीटा करते थे.”

उन्होंने बताया कि- “मैं कक्षा 4 तक अपने पिता के साथ रही थी. मेरा मानना है कि जब कोई इंसान अत्याचार सहता है तभी वो दूसरों का दर्द समझ सकता है. तभी उस इंसान के अंदर वो हिम्मत आती है जिससे वो पूरा सिस्टम हिला पाता है. शायद मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है.”

‘चोटी पकड़कर दीवार में पीटते’

Swati Maliwal

एक बार का किस्सा बताते हुए स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा कि- “मुझे अभी तक याद है, जब वो मुझे मारने पर आते थे तो मेरी चोटी पकड़ते थे और दीवार पर जोर से सिर मार देते थे, जिससे चोट लगती थी और खून बहता रहता था.”

उन्होंने कहा कि- “मेरा मानना है कि जब एक इंसान बहुत अत्याचार सहता है तभी वो दूसरों का दर्द समझ पाता है. तभी उनके अंदर ऐसी आग जागृत होती है जिससे वो पूरा सिस्टम हिला पाता है. शायद मेरे साथ भी यही हुआ और यहां जितने भी अवार्डी हैं उनकी भी कुछ ऐसी कहानी है.”

 

ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया को जेल में मिल रहा है वीवीआईपी ट्रीटमेंट, टहलने के लिए बगीचा और बैडमिंटन कोर्ट समेत मिल रही हैं ये सुविधाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *