April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मनीष सिसोदिया को जेल में मिल रहा है वीवीआईपी ट्रीटमेंट, टहलने के लिए बगीचा और बैडमिंटन कोर्ट समेत मिल रही हैं ये सुविधाएं

0
Sukesh Chandrashekhar Said Manish Sisodia is getting VVIP treatment in jail

Delhi Liquor Scam: तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने एक और लेटर बम फोड़ा है. सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने एलजी को पत्र लिखते हुए यह खुलासा किया है कि जेल में बंद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा था. चंद्रशेखर ने इसकी जांच की मांग की है. गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई रिमांड के बाद सिसोदिया जेल में बंद थे. फिलाहल वह इन दिनों ईडी की रिमांड पर हैं.

सिसोदिया को मिल रही हैं ये सुविधाएं’

सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने एलजी को लिखे पत्र में यह आरोप लगाया है कि- “मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को जेल-1 के वॉर्ड नंबर 9 में रखा गया था, जो कि पूरी तिहाड़ जेल का वीवीआईपी वॉर्ड है. यह स्पेशल वॉर्ड लगभग 20 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है. यहां पर घूमने के लिए एक बड़ा बगीचा, एक बैडमिंटन कोर्ट और एक मेस है. इस वॉर्ड में सहारा के सुब्रत रॉय, सुरेश कलमाडी, अमर सिंह, ए. राजा और हाल ही में यूनिटेक के संजय चंद्रा जैसे वीआईपी/हाई प्रोफाइल कैदी रहे हैं.”

इसके साथ ही सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर भी हमला बोला. सुकेश ने केजरीवाल पर जानबूझकर सिसोदिया की असुरक्षा की खबर को फैलाने की बात कही. गौरतलब है कि जेल में बंद रहने के दौरान केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया ने सिसोदिया की जान को खतरा बताया था.

मैं खुद यहां बंद था- सुकेश चंद्रशेखर

Sukesh Chandrashekhar

सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने कहा कि- “मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के साथ यहां पर उनकी सेवा में कुछ पुराने कैदियों को रखा गया था. उसने कहा कि यहां गैंगस्टर या गंभीर अपराधियों के होने का आप का आरोप भी पूरी तरह गलत है. यह सब चालाकी और झूठ है. सिसोदिया की इस वीवीआईपी वॉर्ड में अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है.” पत्र में चंद्रशेखर ने यह दावा किया कि- “सत्येंद्र जैन के निर्देश पर वह खुद 2017-18 तक यहां बंद था.”

सिसोदिया ने ट्वीट कर साधा बीजेपी पर निशाना

आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने पत्र लिखकर आप पर हमला बोला हो. इससे पहले भी उसने अरविंद केजरीवाल पर करोड़ो का घूस लेने समेत तमाम आरोप लगा चुका है.

वहीं, मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक फिर ट्वीट किया गया है. जिसमें मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर तंज कसा है. सिसोदिया ने संदेश में लिखा कि- “साहेब जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुँचा सकते हो, मगर मेरे हौसले नहीं तोड़ सकते, कष्ट अंग्रेजो ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को दिए, मगर उनके हौसले नहीं टूटे.”

 

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देश को समर्पित करेंगे सबसे हाई-टेक एक्सप्रेसवे, 75 मिनट में तय होगा मैसूर से बेंगलुरु का सफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *