April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

मुलायम सिंह यादव की जयंति पर प्रयागराज में हवन-पूजन और भंडारा, मुख्यमंत्री योगी और अखिलेश समेत अन्य नेताओं ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

0
Mulayam Singh Yadav

Mulayam Singh Yadav Birth Anniversary: सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की आज 22 नवंबर मंगलवार को जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर सपा और बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि पिछले अक्टूबर महीने में 10 तारीख को मुलायम सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.

संगम तट पर किया गया हवन-पूजन

Mulayam Singh Yadav

मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के जन्मतिथि पर प्रयागराज के संगम तट पर यज्ञ -हवन और पूजन का आयोजन किया गया. वहीं, सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह की अगुवाई में भंडारा का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर नेताजी द्वारा स्थापित समाजवादी आंदोलन को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए मैनपुरी में होने जा रहे उप चुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के जीत की भी कामना की गई.

सीएम योगी और अखिलेश- डिंपल ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि- “पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.”

वहीं, मुलायम सिंह यादव के पुत्र और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-“”धरतीपुत्र” श्रद्धेय नेताजी की जयंती पर शत शत नमन”. वहीं, उनके निधन पर खाली हुई सीट मैनपुरी पर चुनाव लड़ रही उनकी बहु डिंपल यादव (dimple yadav) ने लिखा कि – “”धरतीपुत्र” श्रद्धेय नेताजी की जयंती पर शत शत नमन.””

इनके अलावा शिवपाल यादव, राम गोपाल यादव समेत सपा और बीजेपी के अन्य कई नेताओं ने ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव को उनके जन्मदिन श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया.

1992 में किया था सपा का गठन


बता दें कि मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने 1992 में सपा के गठन किया था. हालांकि 83 साल की उम्र में पिछले महीने 10 अक्टूबर को लंबी बीमारी के बाद उनका गुरूग्राम के अस्पताल में निधन हो गया था. मैनपुरी सीट नेताजी के लिए हमेशा से खास रही है. वो यहां से 1996, 2004, 2009, 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में चुने गए थे. अब उनके निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

 

ये भी पढ़ें- आफताब ने कोर्ट के सामने कबूल किया अपना जुर्म, नार्को टेस्ट से पहले आरोपी का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, जानिए क्या है दोनों में अंतर?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *