April 30, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

MS Dhoni से Candy Crush को हुआ जबरदस्त फायदा, विडियो वायरल होते ही 3 घंटे में 30 लाख लोगों ने किया डाउनलोड

0
MS Dhoni

फैन्स के बीच टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है. फैन्स माही के हर एक अंदाज के दीवाने हैं. हाल ही में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने फाइनल में गुजरात को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल की ट्राफी पर कब्ज़ा किया है.

जिसके बाद अब वो अभी फिलहाल अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं. इसी बीच धोनी (MS Dhoni) का एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमे वो फ्लाइट के अन्दर अपने मोबाइल में कैंडी क्रश गेम खेलते नजर आ रहे हैं.

कैंडी क्रश खेलते नजर आये धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एमएस धोनी (MS Dhoni) पत्नी साक्षी के साथ फ्लाइट में हैं और कैंडी क्रश खेल रहे हैं. तभी एयर होस्टेस उन्हें खूब सारी चॉकलेट देती है, मगर माही उसमें से सिर्फ एक ही चॉकलेट लेते हैं. उसके बाद धोनी एयर होस्टेस से थोड़ी देर तक बात करते हैं और शुक्रिया अदा करते हैं.

अब धोनी (MS Dhoni) का विडियो सामने आता है तो फैन्स की नजर बाज से भी ज्यादा तेज हो जाती है. ऐसे में जब विडियो को अच्छे से देखने के बाद लोगों की नजर उनके मोबाईल पर गई और पता चला कि माही फ्लाइट में सफर के दौरान कैंडी क्रश (Candy Crush) खेल रहे हैं. फिर क्या था देखते ही देखते कैंडी क्रश भारत में टॉप ट्रेंड करने लगा. आपको बता दें कि इस विडियो के सामने आने के अगले 3 घंटे में ही 3.6 मिलियन नए लोगों ने इस गेम को डाउनलोड किया है. जिसकी जानकारी कैंडी क्रश टीम ने ट्वीट कर दी है.

सर्जरी के बाद रिहैब कर रहे हैं माही

MS Dhoni

आपकों बता दें कि, IPL 2023 के पहले मैच के बाद ही धोनी (MS Dhoni) के बाएं घुटने में समस्या सामने आई थी. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने बिना कोई मैच मिस किये पूरा सीजन खेला और टीम को विजेता बनाने में अहम योगदान निभाया. फाइनल के बाद लोगों को लगा था कि, धोनी अपने संन्यास का एलान कर देंगे. लेकिन उन्होंने इसके उलट यह घोषणा की थी कि वह अगले संस्करण में भी खेल कर फैंस द्वारा मिले प्यार के लिए उन्हें एक तोहफा देना चाहते हैं.

धोनी (MS Dhoni) ने आगे कहा था कि, अगले सीजन में हिस्सा लेने के लिए मुझे 9 महीनों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. धोनी के इस स्टेटमेंट के बाद से फैंस काफी खुश हैं. वही अब उन्होंने सर्जरी भी करवा ली है. जिसके बाद अब उनके अगले सीजन में खेलने के चांसेस और ज्यादा बढ़ गए हैं.

यह भी पढ़ें : सरफराज खान के भारतीय टीम में नहीं चुने जाने को लेकर बड़ी जानकारी आई सामने, बीसीसीआई अधिकारी ने किया प्रमुख कारणों का खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *