May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सरफराज खान के भारतीय टीम में नहीं चुने जाने को लेकर बड़ी जानकारी आई सामने, बीसीसीआई अधिकारी ने किया प्रमुख कारणों का खुलासा

0
Sarfaraz Khan

IND vs WI : वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने हाल ही में भारत के टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा कर दी है. घरेलु क्रिकेट में पिछले कुछ समय से लगातार धमाल मचा रहे मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को इसबार भी टीम में जगह नहीं मिल पायी. जिसको लेकर चयनकर्ताओं के ऊपर कई सवाल उठ रहे हैं. लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर सरफराज (Sarfaraz Khan) को टीम में नहीं चुने जाने के पीछे का प्रमुख कारण क्या है? जिसको लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अब बयान दिया है.

घरेलु क्रिकेट में लगातार मचा रहे हैं धमाल

Sarfaraz Khan

मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने पिछले तीन सालों में घरेलु क्रिकेट में काफी धमाल मचाया है. पिछले तीन रणजी ट्रॉफी सीजन में उन्होंने 2566 रन बनाए हैं. उन्‍होंने 2019/20 सीजन में 928, 2021-22 में 982 रन और 2022-23 सीजन में 656 रन बनाए हैं. लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में नजरअंदाज किया गया. वही अब बीसीसीआई सूत्रों से खबर सामने आ रही है कि उनका चयन नहीं होने के पीछे की प्रमुख वजह मैदान के बाहर का उनका रवैया और खराब फिटनेस है.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर पीटीआई को बताया कि, ‘गुस्‍से वाले रिएक्‍शन समझ आते हैं, लेकिन मैं आपको बता सकता हूं कि सरफराज को दोबारा नजरअंदाज करने का कारण क्रिकेट से अलग है. सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने के पीछे कई कारण है.’

उसे अपने फिटनेस पर काम करना होगा- सूत्र

Sarfaraz Khan

सूत्र ने आगे बताया कि, ‘ चयनकर्ता मुर्ख थोड़ी है जो लगातार 3 सीजन में 900 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के नाम के ऊपर विचार नहीं करेंगे. लेकिन उनका फिटनेस अंतर्राष्ट्रीय मानक के हिसाब से सही नहीं है. सबसे पहले तो उन्हें अपने फिटनेस पर काम करना होगा और पतला होकर वापसी करना होगा. उन्‍हें पता होना चाहिए कि चयन के लिए सिर्फ बैटिंग फिटनेस काम की नहीं.’

बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक़ उनका चयन नहीं होने के पीछे की वजह केवल उनकी खराब फिटनेस ही नहीं है. उन्‍होंने कहा, ‘मैदान के अंदर और बाहर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का रवैया बेहतर नहीं है. कुछ चीजें कही हुई, कुछ इशारे या घटनाएं हैं, जिसका लोगों को ध्‍यान है. थोड़ी ज्‍यादा अनुशासनात्‍मक सोच उनके लिए बेहतर रहेगी. उम्‍मीद है कि सरफराज अपने पिता और कोच नौशाद खान के साथ इन पहलुओं पर काम करेंगे.’

यह भी पढ़ें : Krunal Pandya ने पिता के जन्मदिन के मौके पर साझा किया ख़ास विडियो, लिखा भावुक संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *