May 9, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

आज से तीन दिनों के लिए कानपुर दौरे पर संघ प्रमुख Mohan Bhagwat, जाति और पंथ से ऊपर उठकर समाज की रचना करना लक्ष्य

0
Mohan Bhagwat

Mohan Bhagwat Kanpur Tour: आरएसएस (RSS) संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) तीन दिनों के लिए कानपुर दौरे पर हैं. दौरे पर मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही संघ प्रमुख संगठन की सफलता को लेकर कानपुर से राष्ट्र को एकजुट करने का संदेश देंगे. बता दें कि साल 2025 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 साल पूरा होने वाला है. जिसे देखते हुए भागवत का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

दौरे पर मोहन भागवत का कार्यक्रम

Mohan Bhagwat

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का स्वर संगम घोष शिविर गुरुवार से शुरू हो चुका है. संघ के प्रांत प्रचारक श्रीराम ने बताया कि संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) 8 अक्टूबर से 3 दिवसीय कानपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह शहर में आयोजित स्वर संगम शिविर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं,  9 अक्टूबर को वह वाल्मीकि जयंती पर नानाराव पार्क में वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस दौरान भागवत वहां आयोजित जनसभा में लोगों को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद वह 10 अक्तूबर को एसडी कॉलेज परिसर में परिवार मिलन समारोह में शामिल होकर आमजनों के लिए विशेष संबोधन करेंगे.

जाति और पंथ से ऊपर उठना लक्ष्य-भागवत

Mohan Bhagwat

दौरे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) बौद्धिक स्तर की कई बैठकें करेंगे. जिसमें संघ के 100 साल पूरे होने, गौ सेवा, कुटुंब प्रबोधन, शाखा विस्तार समेत कई अन्य मुद्दों पर मंथन किया जाएगा. आरएसएस प्रमुख शहर के नवाबगंज स्थित वीएसएसडी (VSSD) डिग्री कालेज में पहली बार 10 अक्टूबर को 21 जिलों से आने वाले घोष वादकों को पहली बार संबोधित करेंगे. दरअसल संघ सामाजिक समरसता को लेकर देश भर में एक विचार विमर्श खड़ा कर रहा है. इसके लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजन भी किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य जाति और पंथ से ऊपर उठकर समाज की रचना करना है. मोहन भागवत भी इसपर अमल करने की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Indian Air Force Day 2022: भारतीय वायुसेना आज मना रहा है अपना 90वां वर्षगांठ, पीएम मोदी ने साहसी और वीर योद्धाओं को दी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *