April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिराज लेंगे बुमराह की जगह, बीसीसीआई ने ट्वीट कर दी जानकारी

0
Mohammad Siraj

Mohammad Siraj: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA) से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को सीरीज के बाकी बचे 2 मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सीरीज के बाकी बचे दो मैच गुवाहाटी में दो अक्टूबर और इंदौर में चार अक्टूबर को खेले जाएंगे.

बुमराह की जगह सिराज हुए टीम में शामिल

Mohammad Siraj

बुमराह ने जुलाई में इंग्लैंड दौरे के बाद ब्रेक लिया था. एशिया कप में उनकी वापसी होनी थी लेकिन बैक इंजरी के कारण एशिया कप में भी टीम का हिस्सा नहीं हो पाए थे.  उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में सपन्न हुई टी20 सीरीज के दूसरे मैच में वापसी की और अंतिम मैच भी खेला था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में खेलने से चूक गए. जिसके बाद सिराज (Mohammad Siraj) को टीम में शामिल किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा,

मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया है. बुमराह को पीठ में चोट लगी है और वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर होंगे बुमराह

Jasprit Bumrah

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है कि बुमराह साउथ अफ्रिका के खिलाफ सीरीज के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बारे में तो बताया, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में उनकी उपलब्धता को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया.

पीटीआई की जानकारी के मुताबिक़, उनकी कोई सर्जरी नहीं होगी, लेकिन वह चार से छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. बुमराह टीम के साथ तिरुवनन्तपुरम गए थे, लेकिन वहां एक दिन अभ्यास करने के बाद बेंगलुरु चले गए. वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे.

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोट के कारण प्रमुख गेंदबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *