April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोट के कारण प्रमुख गेंदबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर

0
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली आगामी टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब महज कुछ दिनों का बाकी वक़्त बाकी रह गया है. उससे पहले भारतीय टीम को एक काफी बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बैक इंजरी के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है कि उनकी कोई सर्जरी नहीं होगी, लेकिन वह चार से छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे.

एशिया कप से रहे थे बाहर

Jasprit Bumrah

बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जुलाई में इंग्लैंड दौरे के बाद ब्रेक लिया था. एशिया कप में उनकी वापसी होनी थी लेकिन बैक इंजरी के कारण एशिया कप में भी टीम का हिस्सा नहीं हो पाए थे. टीम को उनकी काफी कमी खली थी और वो फाइनल में नहीं पहुँच पायी. ऐसे में वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से उनका बाहर होना टीम के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में सपन्न हुई टी20 सीरीज के दूसरे मैच में वापसी की और अंतिम मैच भी खेला था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में खेलने से चूक गए.

बुमराह की जगह कौन?

Jasprit Bumrah

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह कौन लेगा? फिलहाल स्टैंडबाय के तौर पर चुने गए मोहम्मद शमी या दीपक चाहर का नाम सबसे आगे है. शमी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कोरोना संक्रमित होने के कारण नहीं खेले. हालांकि, अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. वही, चाहर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में काफी शानदार लय में दिखे. अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि टीम मनेजेमेंट अनुभव को ज्यादा तरजीह देती है या युवा जोश पर भरोसा दिखाती है.

यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे सैमसन, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुद किया कन्फर्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *