April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लेने निकले बंबीहा ग्रुप के 4 सदस्य गिरफ्तार, पंजाबी सिंगर बब्बू मान और मनकीरत को मारने की थी तैयारी

0
members of Bambiha group arrested for planning to kill Babbu Maan and Mankirat

पंजाब: चंडीगढ़ पुलिस ने बंबीहा ग्रुप (Bambiha Group) के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जो, पंजाबी सिंगर बब्बू मान (Babbu Mann) और मनकीरत औलख (Mankirat Aulakh) को मारने की प्लानिंग कर रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

बता दें कि मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala)  की हत्या का बदला लेने के लिए बंबीहा ग्रुप (Bambiha Group) बब्बू मान और मनकीरत औलख की हत्या करना चाहता है.

बब्बू मान और मनकीरत को मारने की प्लानिंग

चंडीगढ़ स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह ने बताया कि- पकड़े गए आरोपियों के नाम मनु, अमन कुमार, संजीव कुमार और कमलदीप है. पुलिस ने इनके कब्जे से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने खुलासा किया कि-बब्बू मान और मनकीरत औलख को मारने की प्लानिंग लगातार जारी थी. यहां तक कि उनकी रेकी भी की जा रही थी.

बंबीहा ग्रुप (Bambiha Group) के सदस्यों ने बताया कि उन्हें जम्मू कश्मीर से लॉन्ग रेंज के असलहे और एक के 47 लेकर आने थे. लेकिन इस बीच उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि सिद्धू के हत्या में मनकीरत औलख का भी नाम सामने आया था. मामले में पुलिस ने उससे पूछताछ भी की थी.

बदला लेने की कही थी बात

Lawrence Bishnoi Sidhu Moose Wala

गौरतलब है कि 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कार सवार बदमाशों ने उनपर आधुनिक हथियारों से उनकी थार पर अंधाधुंध गोलिया बरसाई थी. हत्याकांड को अंजाम देने के कुछ देर बाद ही लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) ने सिद्धू के हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

गोल्डी बराड़ ने इसके पीछे विक्की मिद्दूखेड़ा और गुरलाल बराड़ की हत्या करने में सिद्धू के शामिल होने की बात कही. इसके साथ ही उसने कहा कि वह उसके विरोधी गैंग बंबीहा ग्रुप को समर्थन करता है. वहीं, सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala)  की हत्या के कुछ दिनों बाद ही बंबीहा ग्रुप (Bambiha Group) ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जल्द ही सिद्धू के हत्या का बदला लेने का ऐलान किया था.

 

ये भी पढ़ें- अडानी और हिंडनबर्ग मामले को लेकर 18 विपक्षी दलों का मार्च, रोके जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने दी लोकतंत्र की दुहाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *