April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

संसद भवन के बाहर से दिल्ली पुलिस की हिरासत में महबूबा मुफ्ती, सरकार के इस काम का कर रही थीं विरोध

0
Mehbooba Mufti in Delhi Police custody

नई दिल्ली: महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को आज बुधवार 8 फरवरी की दोपहर दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती जम्मू कशमीर में जारी अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रही थी. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उन्हें और उनके कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कश्मीर में चल रहे अतिक्रमण अभियान को गुंडा राज बताया था.

कश्मीर को बर्बाद कर रही है बीजेपी- महबूबा मुफ्ती

दरअसल इन दिनों जम्मू-कश्मीर में सरकार द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत अवैध तरीके से कब्जा किए जगहों को खाली कराया जा रहा है. जिसपर महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने नाराजगी जताते हुए बीजेपी सरकार की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से की और फिलिस्तीन को कश्मीर से बेहतर बताया.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में गुंडा राज है. बीजेपी अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत गरीबों और हाशिए पर रहने वाले लोगों के घरों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल कर रही है. इसे अफगानिस्तान की तरह बर्बाद किया जा रहा है.

मुफ्ती ने चीफ जस्टिस को लिखा पत्र

बता दें कि महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कल सोमवार को कहा था कि- “बीजेपी ने देश के संविधान को ध्वस्त करने के लिए अपने क्रूर बहुमत को हथियार बना लिया है, उन्होंने असहमति और न्यायपालिका की आवाज को कुचलने के लिए मीडिया को भी हथियार बना लिया है.” इसके साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर में चल रहे बुलडोजर को लेकर सभी विपक्षी दलों से इस मुद्दे को उठाने की अपील की थी.

मामले को लेकर महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को भी पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने कहा था कि- जम्मू कश्मीर में लोगों के साथ क्रूरता की जा रही है. बीजेपी की सरकार उनके मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है. हालांकि अभी तक इस मामले पर न्यायपालिका की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

 

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने छिपकर कराई बीजेपी नेताओं और अफसरों की जासूसी, बड़ी मुश्किल में फंसे मनीष सिसोदिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *