April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

“अपने 4 ओवर पूरा कर और चिल मार” जब धोनी ने चहल को दी थी एक खास सलाह

0
Mahendra Singh Dhoni

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को हमेशा उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, शानदार कप्तानी और विकेट के पीछे उनके कारनामों को लेकर याद किया जाता ही. धोनी को टीम इंडिया का सबसे अच्छा कप्तान माना जाता है. माही की कप्तानी मे भारतीय टीम ने आईसीसी द्वारा आयोजित होने वाली तीनो ट्रॉफी जीती है.

धोनी (Mahendra Singh Dhoni) मैदान पर युवा खिलाड़ियों को काफी सपोर्ट करते हुए देखा जाता है. कई खिलाड़ियों ने अपने करियर मे मिली सफलताओं के पीछे धोनी का हाथ बताया है. जिसमे विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है. इसी कड़ी में अब भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान के साथ जुड़ा हुआ एक मजेदार किस्सा सुनाया है.

धोनी टीम के लिए हमेशा एक लीडर रहे

Mahendra Singh Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) जब तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहे. तब तक वो टीम में एक लीडर की भूमिका निभाते रहे. चाहे वो उस समय टीम के कप्तान थे या नही. विकेट के पीछे से उनकी सलाह और उनकी फुर्ती गेंदबाजो के लिए काफी मददगार साबित होती थी. इसका खास फ़ायदा स्पिन गेंदबाजों को मिलता था.
विकेट के पीछे धोनी का साथ रहने तक युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की कुलचा जोड़ी ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से विश्व भर मे काफी धूम मचाया. धोनी के जाने के बाद, दोनों ही गेंदबाज अपनी उस लय को बरकरार नहीं रख पाए और लगातार टीम से अंदर- बाहर होते रहे हैं. दोनों ने ख़ुद भी कई बार अपनी सफलताओं के पीछे धोनी का एक बड़ा हाथ होने को कबुला है.
अब चहल ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) दौरे पर खेले गए टी 20 मैच का एक किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर आप भी सोचेंगे कि आखिर शायद इसलिए धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को दुनिया के बेस्ट कप्तानों में शामिल किया जाता है.

तेरा दिन नही है, टेंशन ना ले

Mahendra Singh Dhoni

युजवेंद्र चहल ने जिस मैच का किस्सा सुनाया है. उस मैच मे चहल सबसे महंगे साबित हुए थे. चहल की खराब गेंदबाजी के बाद धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने उनसे आकर जो कहा था, उस बात पर आप विश्वास नही कर पाएंगे. रणबीर अलाहबादिया के शो पर बातचीत के दौरान उन्होंने यह पूरा किस्सा सुनाया.
 चहल ने कहा, ‘माही भाई ने मुझसे राउंड द विकेट गेंदबाजी करने के लिए कहा, और जब मैंने ऐसा किया तो अगली ही गेंद पर मै छक्का खा गया. फिर माही भाई मेरे पास आए, तो मैंने उनसे कहा- ‘हां, माही भाई अब क्या करना है?’ उन्होंने मुझसे कहा – मैं तो वैसे ही आ गया तेरे पास. मुझे पता है आज तुम्हारा दिन नही है. तुम कोशिश पूरी कर रहे हो, ज्यादा सोचना नहीं है, अपने चार का कोटा खत्म कर और चिल मार.’
चहल ने उस मैच में अपने 4 ओवर के कोटे में 16.00 की बेहद महंगी इकॉनमी रेट से कुल 64 रन खर्च किए थे. जिसके कारण साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम के द्वारा खड़े किए गए 189 रनों के बड़े से लक्ष्य को 8 गेंद बाकी रहते हुए ही पूरा कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *