राजभवन को रवाना हुए फडणवीस-शिंदे, आज शाम 7 बजे ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ -REPORT

Maharashtra political crisis: महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच बुधवार देर रात उद्धव ठाकरे ने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने मंगलवार देर रात ठाकरे को बहुमत परीक्षण के निर्देश दिए थे. जिसके खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली है. उनकी इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज कर दिया. इसके अलावा उन्होंने विधान परिषद् के सदस्य पद से भी इस्तीफा दे दिया. इसका मतलब है कि वो आज होने वाले फ्लोर टेस्ट में हिस्सा नहीं लेंगे.
फडणवीस-शिंदे हुए राजभवन रवाना
#WATCH | Mumbai: Eknath Shinde & BJP leader Devendra Fadnavis leave the latter's residence for Raj Bhawan pic.twitter.com/1ix6FCGApQ
— ANI (@ANI) June 30, 2022
Maharashtra political crisis: शिवसेना के बागी विधायक आज दोपहर ढाई बजे के आसपास गोआ से मुंबई पहुंचे. मुंबई में हो रही लगातार बारिश के बीच छाता लगाए उनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई. उसके बाद उन्होंने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ मुलाक़ात की. और, अब उनके आवास से दोनों राजभवन के लिए रवाना हो चुके हैं. जहाँ वो राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाक़ात करेंगे और सरकार बनाने का दावा ठोकेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज शाम के 7 बजे देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद का शपथ ले सकते हैं.
शिंदे को मिलेगा डिप्टी सीएम का पद
Maharashtra political crisis: सूत्रों की माने तो एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम के पद का ऑफर किया गया है. जबकि बाकी बागी विधायकों को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जायेगी. हालाँकि शिंदे की माने तो कौन और कितने मंत्री पद होंगे, इसे लेकर भाजपा से अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है, यह जल्द ही हो जाएगा. तब तक उन्होंने लोगों को अफवाहों से बचने के लिए कहा है.