May 8, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Lok Sabha Election 2024: SP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, डिंपल यादव समेत इन बड़े नेताओं के नाम शामिल

0
akhilesh-dimplE

akhilesh-dimplE

SP: 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इसी के मद्दे नजर यूपी के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। सपा की पहली लिस्ट में 16 प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं। जिस लिस्ट में डिंपल यादव, अक्षय यादव और धर्मेंद्र यादव जैसे बड़े नेताओं का नाम शामिल हैं। इस बात पर भी मोहर लग गई है कि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से तो धर्मेंद्र यादव बदायूं से चुनाव लड़ेंगे।

यह है प्रत्याशियों की पूरी लिस्ट

Also Read: विक्रांत मैसी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, जानें किस किरदार से मिली पहचान?

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने पहली लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, जिसमें संभल लोकसभा सीट से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को फिर से मैदान में उतारा है। मैनपुरी सीट से डिंपल यादव और फिरोजाबाद लोकसभा सीट से अक्षय यादव, तो बदायूं सीट से धर्मेंद्र यादव चुनावी मैदान में ताल ठोकने को तैयार हैं।

खास बात यह भी है कि पहली लिस्ट में पू्र्व सीएम अखिलेश यादव का नाम नहीं है, लेकिन इस लिस्ट में यादव परिवार के 3 कैंडिडेट्स शामिल हैं। वहीं लखनऊ से समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा को चुनावी अखाड़े में उतारा है। जबकि उन्नाव संसदीय इलाके से अनु टंडन चुनाव लडेंगी।एटा से देवेश शाक्य, धौरहरा संसदीय क्षेत्र से आनंद भदौरिया, खीरी लोकसभा सीट से उत्कर्ष वर्मा और अकबरपुर से राजाराम पाल मैदान में उतरेंगे।

दो लोकसभा सीटों पर प्रभारी का ऐलान

उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद सपा ने दो लोकसभा सीटों पर प्रभारी का ऐलान कर दिया है। नरेश उत्तम पटेल को मिर्जापुर और सुरेंद्र पटेल को वाराणसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यानी सपा पूरी तरह से 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है। इंडिया गठबंधन इस बार के चुनाव में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।

पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजे

बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने यूपी की 80 में से 73 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन 2019 में ऐसा नहीं हुआ। 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा और आरएलडी ने मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसकी वजह से ऐसा हुआ कि एनडीए को 2014 में मिली 73 सीटें घटकर 64 हो गईं। सपा को 5 और बसपा को 10 सीटें मिलीं। अब भाजपा को 2014 वाली बंपर जीत के लिए कुछ नई रणनीति बनानी होगी।

Also Read: Chandigarh Mayor Election: आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर लगाए आरोप, भारत को नॉर्थ कोरिया बनाना चाहती है भाजपा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *