April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Lok Sabha Election 2024: जमुई से चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती, मां कांग्रेस में तो बेटा?

0
Chiragpaswan

Chiragpaswan

Chirag Paswan: चिराग पासवान जिस सीट से जीत कर सांसद बने थे अब वह अपनी इस सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। 2019 के लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान जमुई सीट से जीतकर सांसद बने थे। यह सीट चिराग ने किसी और को नहीं अपने सगे जीजा अरुण भारती को दे दी है। अरुण भारती फिलहाल जमुई लोकसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार है। 

विजयी भव के साथ जीजा का स्वागत 

बता दें कि चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए जीजा अरुण भारती को बधाई दी और ‘विजयी भव: लिखा’। जिसके बाद यह पोस्ट वायरल हो गया। 

Also Read: Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद और रामपुर सीट पर कंफ्यूजन जारी, रुचि वीरा या एसटी हसन, किसे देगी सपा टिकट?

कौन हैं अरुण भारती? 

अरुण भारती के बारे में बात करे तो वह कांग्रेस परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी मां डॉक्टर ज्योति कांग्रेस की दिग्गज नेत्री में से एक हैं। वह भोजपुर जिले की सहार सीट से दो बार कांग्रेस की नेत्री रह चुकी हैं। इतना ही नहीं कांग्रेस की सरकार में वह मंत्री भी रह चुकी हैं। अरुण पासवान दिवंगत रामविलास पासवान की बेटी निशा पासवान के पति हैं। वह पेशे से इंजीनियर हैं। 

400 पार में योगदान दूंगा

चिराग पासवान द्वारा सिंबल मिलने के बाद लोजपा (रामविलास) के नेता अरुण भारती ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘’हमारे नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा मुझे जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए पार्टी  का सिंबल प्रदान किया गया है। मैं पार्टी और राष्ट्रीय का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं पापा जी द्वारा दिखाए गये पद चिन्हों पर आगे बढूंगा और चिराग जी के नेतृत्व में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए अबकी बार 400 पार के लिए अपना योगदान दूंगा। जमुई के विकास लिए मैं हमेशा तत्पर हूं । मुझे पूर्ण भरोसा है की जमुई लोकसभा की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देगी।’’

Also Read: Kejriwal: ED के बाद केजरीवाल पर भारी पड़ेगी CBI, केजरीवाल के वकील मनु सिंघवी ने गिफ्तारी को बताया गलत!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *