May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा बीजेपी के हो सकते हैं दो बाप, बदले में डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya ने दिया ये जवाब

0
Keshav Prasad Maurya Pramod Tiwari

उत्तर प्रदेश: यूपी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी द्वारा बीजेपी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी है. केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी एक सीनियर नेता हैं उन्हें इस तरह की बात नहीं कहनी चाहिए थी. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. आईए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?.

पीएम मोदी हैं नए भारत के राष्ट्रपिता- अमृता

दरअसल हालही में एक फंक्शन के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने एक फंक्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपिता बताया था. जिसके बाद उनके इस बयान पर बवाल मचना तय था. अ

मृता फडणवीस ने कहा था कि हमारे देश के दो राष्ट्रपिता हैं. एक महात्मा गांधी जो, पुराने वक्त के राष्ट्रपिता हैं तो, वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी नए भारत के राष्ट्रपिता हैं.” अमृता के इस बयान ने सर्द के इस मौसम में राजनीतिक गलियारें का तापमान बढ़ा दिया है.

बीजेपी के दो बाप हो सकते हैं-प्रमोद तिवारी

अमृता फडणवीस के इस बयान पर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि-“बीजेपी गोडसे की पुजारी हैं, उनके अंदर गांधी के लिए नफरत है. बीजेपी में दो बाप हो सकते हैं, देश के दो बाप नहीं हो सकते. राष्ट्रपिता तो एक ही रहेंगे.” कांग्रेस नेता द्वारा इस्तेमाल गए इस तरह के शब्दों पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने प्रमोद तिवारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि-

“प्रमोद तिवारी बहुत सीनियर व्यक्ति हैं. उनके द्वारा इस तरह की बहुत ही हल्की बात कही गई है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश के लिए जो सपने देखे थे, उनको साकार करने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा है. चाहे वो स्वच्छ भारत का हो, चाहे गरीब कल्याण का हो या सबका साथ सबके विकास का सपना हो. कांग्रेस ने जो काम साठ साल में नहीं किया वो काम बीते 8 साल में हुआ है.”

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा को बताया फ्लाप

Keshav Prasad Maurya

केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने आगे राहुल गांधी और उनकी भारत जोड़ो यात्रा पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि- “राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फ्लॉप हो चुकी है. इसके साथ ही उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना गाइडलाइन के आधार पर पत्र भी लिखा है.”

गौरतलब है कि कन्याकुमारी से निकली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने अबतक कर्नाटक हैदराबाद राजस्थान और मध्य प्रदेश से होते हुए इन दिनों हरियाणा में हैं. जल्दी ही यह यात्रा दिल्ली पहुंचने वाली है.

ये भी पढ़ें- बढ़ सकती हैं सपा प्रमुख Akhilesh Yadav की मुश्किले, परिवार के खिलाफ अपमानजनक बातें करने पर दर्ज हुई शिकायत, जानें पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *