April 25, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम का हुआ एलान, दो सालों के लम्बे समय के बाद जोफ्रा आर्चर की हुई वापसी

0
Jofra Archer

Jofra Archer Returns to England Squad: पाकिस्तान के घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम को अब तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका (England Tour of South Africa) का दौरा करना है. जिसके लिए इंग्लैंड ने अपनी 14 सदस्यीय स्क्वाड का एलान कर दिया है.

चोट के कारण लम्बे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की टीम में वापसी हुई है. वही, टीम की कप्तानी जोस बटलर के हाथों में हैं.

जोफ्रा आर्चर की हुई वापसी

Jofra Archer

साल 2019 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले 27 वर्षीय तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इंजरी के करण लगभग 2 सालों से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं. आर्चर ने इंग्लैंड के लिए अपन आखिरी मुकाबला मार्चा 2021 में खेला था.

आर्चर (Jofra Archer) के कोहनी में चोट लगी थी. उनकी कोहनी के दो ऑपरेशन हुए हैं. मई में उनकी वापसी तय मानी जा रही थी, लेकिन पीठ की समस्या से इसमें और विलंब हुआ.

छह दिनों में खेले जायेंगे तीन मुकाबले

Jofra Archer

इंग्लैंड का यह साउथ अफ्रीका दौरा पहले दिसंबर 2020 में होना था लेकिन कोविड-19 के कारण यह स्थगित हो गया था. तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी को ब्लोमफोंटेन में होगी. दूसरा मुकाबला इसी मैदान पर 29 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं, तीसरा वनडे किंबरले में आयोजित होगा.

इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी. वहां 16 फरवरी से पहला टेस्ट माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा टेस्ट 24 फरवरी से वेलिंग्टन में होगा.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

Jofra Archer

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉपले, डेविड विली, क्रिस वोक्स.

यह भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या होंगे टीम के कप्तान, परमानेंट कप्तान बनाए जाने की तैयारी भी जोरों पर-REPORT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *