April 29, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बढ़ सकती हैं सपा प्रमुख Akhilesh Yadav की मुश्किले, परिवार के खिलाफ अपमानजनक बातें करने पर दर्ज हुई शिकायत, जानें पूरा मामला

0
Akhilesh yadav

उत्तर प्रदेश: आने वाले दिनों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मुश्किलें बढ़ सकती है. उनके खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है. बता दें कि बीजेपी नेता और प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी (Rakesh Tripathi) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और यूपी के सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है. आईए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?

परिवार के खिलाफ अपमानजनक बातें- राकेश त्रिपाठी

दरअसल बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी (Rakesh Tripathi) और सपा के बीच हुई तकरार थमने का नाम नहीं ले रहा है. राकेश त्रिपाठी का यह दावा है कि सपा के मीडिया ट्विटर हैंडल से एक दिसंबर से लगातार उनके और उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक बातें की जा रही हैं.

त्रिपाठी ने खुद को सपा का आधिकारिक मीडिया सेल का दावा करने वाले के ट्विटर हैंडल का स्क्रीनशॉट संलग्न किया. जिसमें बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के संदर्भ में आपत्तिजनक बातें कही गईं थीं.

सात जनवरी को होगी सुनवाई

एमपी-एमएलए कोर्ट में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और नरेश उत्तम पटेल के खिलाफ दर्ज हुए शिकायत के मामले में सात जनवरी को सुनवाई होगी. राकेश त्रिपाठी (Rakesh Tripathi) का कहना है कि ट्विटर हैंडल से लगातार अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया जा रहा है. जिससे मेरी और मेरे परिवार की छवि खराब हुई. वहीं, मामले पर सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि उन्हें घटनाक्रम की जानकारी नहीं है.

दोनों दलों के बीच बढ़ सकती है तल्खी

गौरतलब है कि यूपी में हुए उपचुनाव के दौरान सपा और बीजेपी के बीच बयानबाजी का दौर शुरु हो गया था. वहीं, उपचुनाव परिणाम आने के बाद दोनों ही तरफ से यह बयानबाजी और तेज हो गई. बता दें कि सपा के ट्विटर हैंडल से बीजेपी प्रवक्ता और कुछ नेताओं पर निशाना साधा जा रहा था. वहीं बीजेपी प्रवक्ता के ओर से भी लगातार बयानबाजी जारी थी.

इस बीच सोशल मीडिया पर जारी यह तल्खी अब एमपी-एमएलए कोर्ट में पहुंच गई है. जहां अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज किया गया है. ऐसे में दोनों ही दलों की ओर से यह सियासी बयानबाजी और बढ़ने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi ने यात्रा को रोकने वाली चिट्ठी का दिया जवाब, कहा- ये सब बहाने हैं, कश्मीर तक जाएगी हमारी यात्रा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *