May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Rahul Gandhi ने यात्रा को रोकने वाली चिट्ठी का दिया जवाब, कहा- ये सब बहाने हैं, कश्मीर तक जाएगी हमारी यात्रा…

0
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi on Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज गुरुवार 22 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. स्वास्थ्य मंत्रालाय द्वारा यात्रा को रोकने हेतु लिखी गई चिट्ठी पर राहुल गांधी  (Rahul Gandhi) ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है.

राहुल ने हरियाणा के नूंह जिले में यात्रा के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि-“यह यात्रा कश्मीर जाएगी. अब वे एक नया तरीका लेकर आए हैं. उन्होंने मुझे पत्र लिखा कि कोविड फैल रहा है, यात्रा रोक दो.”

राहुल ने यात्रा को लेकर कही ये बात

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि- सरकार ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को रोकने के लिए ‘बहाने’ ढूंढ रही है. मास्क लगाओ, यात्रा रोको, कोविड फैल रहा है, ये सब बहाने हैं. केंद्र और हरियाणा में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सच्चाई से डरती है. सच यह है कि ये लोग हिंदुस्तान की शक्ति से, हिंदुस्तान की सच्चाई से डरते हैं”

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा कि- “हम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और नरेंद्र मोदी के नफरत भरे भारत को नहीं चाहते हैं. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) 100 से अधिक दिनों से जारी है और इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सहित सभी धर्मों के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया है.”

उन्होंने कहा कि- ” यात्रा में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया, लेकिन किसी ने किसी से यह तक नहीं पूछा कि उनका धर्म क्या है, वे कौन सी भाषा बोलते हैं या कौन सी जगह से आए हैं. राहुल ने कहा कि- “इस यात्रा में 24 घंटे लोगों ने एक दूसरे का सम्मान किया और एक दूसरे को गले लगाया और प्यार फैलाया.”

स्वास्थ्य मंत्री ने यात्रा को रद्द करने की कि थी अपील

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने चीन समेत कुछ देशों में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पत्र लिखकर उनसे अपील की थी कि भारत जोड़ो यात्रा में कोविड नियमों का कड़ाई से पालन किया जाए. यदि ऐसा संभव नहीं हो तो देशहित में वह अपनी इस यात्रा को रोक दे.

बता दें कि कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई यात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से गुजर चुकी है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) राजस्थान चरण के बाद बुधवार को नूंह से हरियाणा में प्रवेश कर चुकी है.

ये भी पढ़ें- Shivraj Singh Chauhan की सरकार के खिलाफ गिरा कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव, अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुई विधानसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *