May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

बीजेपी ने मेघालय चुनाव के लिए जारी किया घोषणा पत्र, बेटी पैदा होने पर मिलेगा 50 हजार व महिलाओं को 24 हजार सलाना

0
JP Nadda issu BJP manifesto inMeghalaya

Meghalaya Assembly Election 2023: मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज बुधवार (15 फरवरी) को घोषणा पत्र (BJP Manifesto) जारी कर दिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने संकल्प पत्र (BJP Manifesto) को जारी करते हुए कहा कि- राज्य में भाजपा की सरकार दोबारा बनने के बाद वह यहां सातवां वेतन आयोग लागू करेंगे. इसके साथ ही आर्थिक मदद के तौर पर विधवा महिलाओं को सलाना 24000 रुपए देने की बात कही. गौरतलब है कि 27 फरवरी को मेघालय में 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है.

बेटी पैदा होने पर मिलेगा 50 हजार- जेपी नड्डा

बीजेपी ने घोषणा पत्र (BJP Manifesto) में महिलाओं के लिए कई योजनाओं का एलान किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि- “राज्य में बेटी के पैदा होने पर सरकार परिवार को 50 हजार रुपये का बॉन्ड देगी और बेटियों की प्रारंभिक शिक्षा से लेकर पोस्ट ग्रैजुएट तक की पढ़ाई का खर्च उठाएगी. इसके अलावा सरकार विधवा महिलाओं और सिंगल मदर्स के लिए 24 हजार रुपये सालाना मदद और उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को दो एलपीजी सिलेंडर भी दिए जाएंगे.”

किसानों सम्मान निधि में होगी बढ़ोत्तरी- जेपी नड्डा

घोषणा पत्र (BJP Manifesto) में बीजेपी ने किसानों का भी ध्यान रखा है. जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि- “मेघालय में बीजेपी की सरकार बनने पर किसानों का भी ध्यान रखा जाएगा. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को मिलने वाली राशि में दो हजार रुपये की वृद्धि की जाएगी.”

नड्डा ने कहा कि- “प्रदेश में वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली योजना शुरू होगी. जिसके, तहत भूमिहीन किसानों को 3,000 और रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता और मछुआरों के लिए 6,000 रुपये देने की बात कही.”

‘भ्रष्टाचार बना राज्य के विकास में बाधा’

जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि- “मुझे मेघालय के लिए घोषणा पत्र (BJP Manifesto) पेश करते हुए खुशी हो रही है. मेघालय संस्कृति और परंपराओं से समृद्ध राज्य है. राज्य के समृद्ध होने की बहुत गुंजाइश है और हम भाजपा के नेतृत्व में इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तत्पर हैं. मेघालय के विकास में भ्रष्टाचार बड़ा बाधक रहा है.”

जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आगे कहा कि- “स्पीड, स्केल और स्किल तीन पहलू हैं जिन्हें, अच्छी तरह से मैनेज किया जाना है. हमें राज्य के लिए बड़ी कल्पना करनी है- “हम ‘मेघा मेघालय’ की आकांक्षा रखते हैं. हमें एक मजबूत मेघालय चाहिए, जो मजबूत बीजेपी से ही संभव है.”

गौरतलब है कि मेघालय में 27 फरवरी को मतदान होगा. जबकि, नतीजें 2 मार्च को परिणाम सामने आएगा. बीजेपी इस बार मेघालय में सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने राज्य में नेशनल पीपुल्स पार्टी के साथ गठबंधन की सरकार बनी थी.

 

ये भी पढ़ें- UP Board Exam 2023: कल से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, ‘नकल कराने वालों की कुर्क होगी संपत्ति-सीएम योगी आदित्यनाथ’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *