April 20, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

कोहली-गांगुली विवाद से खिलाड़ियों के इंजेक्शन लेने तक, स्टिंग ऑपरेशन में विवादित बयान देकर बुरे फंसे चेतन शर्मा

0
Chetan Sharma

Sting Operation : बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता (BCCI Chief Selector) चेतन शर्मा (Chetan Sharma) मंगलवार को एक टीवी चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में कई बड़े खुलासे कर विवाद में फंस गए हैं. अपने इस इंटरव्यू के दौरान चेतन शर्मा बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच हुए विवाद से लेकर खिलाड़ियों की फिटनेस के ऊपर कई बड़े बयान दिए हैं.

इसके अलावा चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने टीम चयन पर भी बातचीत की. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है. सूत्रों की माने तो बीसीसीआई अब चेतन शर्मा एके ऊपर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

बड़े विवाद में फंसे चेतन शर्मा

Chetan Sharma

ऑस्ट्रेलिया में खेली गयी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अध्यक्षता वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया था. हालाँकि, उसके बाद चेतन को एक बार फिर से चीफ सिलेक्टर की जिम्मेदारी दी गयी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नई सीनियर सिलेक्शन कमेटी में शर्मा के अलावा शिवसुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरत चार अन्य मेंबर्स शामिल है. हालाँकि, अब इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद चेतन बड़े विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं.

खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर दिया बड़ा बयान

Chetan Sharma

स्टिंग ऑपरेशन के दौरान चेतन (Chetan Sharma) विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों पर कई आरोप लगाते हुए दिखे. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर बड़े सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि, टीम में कई खिलाड़ी ऐसे भी है जो 80 प्रतिशत फिट होने पर इंजेक्शन लेते हैं और 100 प्रतिशत फिट हो जाते हैं. ये पेन किलर नहीं होते हैं. इन इंजेक्शन में ऐसी दवा होती है जो डोप टेस्ट में नहीं पकड़ी जाती है. नकली फिटनेस के लिए इंजेक्शन लेने वाले इन सभी खिलाड़ियों के पास बाहर भी डॉक्टर होते हैं.

बुमराह को लेकर भी दिया बड़ा बयान

Jasprit Bumrah

चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने इस दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बात करते हुए कहा कि पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्ट्रेस फ्रैक्चर से बुमराह की वापसी को लेकर उनके और टीम मैनेजमेंट के बीच मतभेद थे. उसके बाद से बुमराह मैदान से दूर चल रहे हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के सभी मैचों से बहार हो गए हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

गांगुली और विराट के बीच अहंकार की लड़ाई- चेतन शर्मा

Chetan Sharma

चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कोहली और गांगुली के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों के बीच अहंकार की लड़ाई थी. चेतन ने कोहली के कप्तानी विवाद पर खुलासा करते हुए कहा- कोहली को लगा था कि सौरव गांगुली की वजह से उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी, लेकिन ऐसा नहीं है. तब चयन समिति की वीडियो कॉन्फ्रेंस में कई लोग थे. तब गांगुली ने कोहली से कहा था- फैसले को लेकर एक बार सोच लो. मुझे लगता है कि कोहली ने इसे नहीं सुना.

बीसीसीआई कर सकती है बड़ी कार्रवाई

Chetan Sharma

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बीसीसीआई अब चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के ऊपर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट में होने के बावजूद उन्होंने कई विवादित बयान दिए हैं. नियम के अनुसार उन्हें मीडिया में किसी भी निजी मामले पर बातचीत की इजाजत नहीं है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं छापने के शर्त पर मीडिया को बताया कि अब चेतन के भविष्य का फैसला बीसीसीआई सचिव जय शाह के हाथों में हैं.

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज से आज, जानें कब और कहां देखे मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *