May 3, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

UP Board Exam 2023: कल से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, ‘नकल कराने वालों की कुर्क होगी संपत्ति-सीएम योगी आदित्यनाथ’

0
Yogi Adityanath ON UP board exam

UP Board Exam 2023: प्रदेश में कल 16 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाओं (UP Board Exam) शुरू हो रही हैं. जिसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कि सरकार राज्य में नकल विहीन परीक्षा कराने के अपने संकल्प को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

सीएम योगी ने यह सख्त आदेश दिया है कि- बोर्ड परीक्षा में नकल करते हुए पकड़े जाने पर नकल में शामिल कक्ष निरीक्षकों और केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी. वहीं, एनएसए की कार्रवाई भी हो सकती है.

सीएम योगी ने दिया ये आदेश

CM Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं (UP Board Exam) को लेकर अधिकारियों को आदेश दिया है कि- “जिलाधिकारियों द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया जाएगा. वह परीक्षा खत्म होने के बाद जिलाधिकारी के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक को रिपोर्ट करेंगे. जिससे प्रतिदिन की गतिविधियों की जानकारी हो सके.

इसके साथ ही परीक्षा की कॉपियों की सख्त निगरानी के लिए प्रधानाचार्य कक्ष से अलग स्ट्रांग रूम बनाया जाए. वहीं, कॉपियों को डबल लॉक अलमारी में रखा जाए. जिसकी, सीसीटीवी के जरिए 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाए.”

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि- “सभी जिलों में कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के बाद एग्जाम से पहले उनका सख्ती का प्रशिक्षण किया जाए. जिला में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों का भी प्रशिक्षण किया जाए. वहीं, परीक्षा (UP Board Exam)में बाधा डालने और व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाए और उनकी संपत्ति कुर्क की जाए.”

58 लाख से ज्यादा बच्चे देंगे परीक्षा

UP Board Exam Date 2023 Sheet Out
यूपी बोर्ड समय सारिणी (UP Board Exam) के अनुसार हाईस्कूल का पहला पेपर सैन्य विज्ञान का होगा. वहीं, हाईस्कूल का अंतिम पेपर समाजिक विज्ञान का होगा. जबकि 12वीं कक्षा का पहला पेपर हिंदी विषय का होगा. वहीं, 4 मार्च को रसायन विज्ञान यानी कैमिस्ट्री और समाज शास्त्र के पेपर के साथ इंटर की परिक्षाएं समाप्त होगी.

बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा (UP Board Exam) का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 8 से 11.15 बजे की होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर में 2 से 5.15 बजे के बीच आयोजित होगी. इस साल यूपी की बोर्ड परीक्षाओं में 58.67 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. जिसके लिए प्रशासन की तरफ से 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 540 राजकीय, 3523 सवित्त और 4690 वित्तविहीन कॉलेज शामिल हैं.

 

ये भी पढ़ें- दिल्ली में फिर एक सनकी आशिक ने की अपने गर्लफ्रेंड की हत्या, शव को फ्रिज में रख दूसरे के साथ कर ली शादी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *