श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद अफगानिस्तान के हेड कोच ने दिया बड़ा बयान, कहा- हमे तो इसके बारे में बताया ही नहीं गया

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Cricket Team) श्रीलंका के हाथों एक करीबी हार झेलकर सुपर-4 स्टेज में जगह बनाने से चुक गयी. अब इस हार को लेकर टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि उनकी टीम को सुपर-4 में जाने के लिए आखिरी कुछ गेंदों पर जो समीकरण बन रहे थे, इसके बारे में उन्हें कुछ पता नहीं था. उन्होंने कहा कि उनकी टीम इस बारे में किसी ने भी कोई जानकारी नहीं दी थी.
सुपर-4 में पहुँचने के बड़ी जीत की थी जरुरत
श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच खेला गया एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आखिरी लीग मुकाबला खेला गया. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण था. पहले मुकाबले में बांग्लादेश के हिलाफ हार का सामना करने के बाद अफगानिस्तान की टीम को सुपर-4 में पहुँचने के लिए एक बड़ी जीत की जरुरत थी.
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 291 रनों का स्कोर खड़ा किया. ऐसे में अफगानिस्तान को अपना नेट रन रेट श्रीलंका से बेहतर कर सुपर-4 में पहुँचने के लिए इस लक्ष्य को 37.1 ओवर में पूरा करना था. पारी के 37वें ओवर की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान ने 8 विकेट पर 289 रन बना लिए थे और उन्हें अब 1 गेंद पर 3 रनों की जरुरत थी. लेकिन उसके बाद जो हुआ उसको लेकर पूरी अफगानिस्तान की टीम निराश होगी.
अफगानिस्तान ने नहीं की जीत की कोशिश
अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने एक मुश्किल से लक्ष्य को लगभग मुमकिन कर ही दिया था. लेकिन आखिरी कुछ गेंदों पर टीम को अपनी गलतियों का भुगतान करना पड़ा. 37वां ओवर समाप्त होने के बाद अफगानिस्तान की टीम के पास 1 गैन्द पर 3 रन बनाकर सुपर-4 में पहुँचने का मौका था. हालांकि मुजीब उर रहमान उस गेंद पर आउट हो गए.
इसके बाद अफगानिस्तान को लगा कि अब मैच जीतने पर भी वो प्लेऑफ में नहीं जा पाएंगे क्योंकि 37.1 ओवर हो चुका है. हालांकि ऐसा नहीं था. अगर टीम 37.2 ओवर में 293, या 37.3 ओवर में 294 या फिर 37.5 ओवर में 295 रन भी बना देती तब भी वो सुपर-4 में चले जाते. हालांकि अफगानिस्तान ने पहले ही हार मान ली और इसके बाद उन्होंने कोशिश ही नहीं की. हालाँकि अब इसको लेकर टीम के हेड कोच ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
आकंड़ों की नहीं थी सही जानकारी
अफगानिस्तान टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट का कहना है कि उन्हें या उनकी टीम को 37.1 के बाद के आंकड़ों को लार कोई भी जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा, “हमें इन कैलकूलेशन के बारे में कभी नहीं बताया गया. हमें बस इतना बताया गया कि 37.1 ओवर में मैच जीतना है. हमें ये नहीं कहा गया कि 295 और 297 तक जाकर भी हम सुपर-4 में पहुंच सकते हैं.”
यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका की टीम को लगा बड़ा झटका, दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का एलान