रजनीकांत की नयी फिल्म ‘जेलर’ ने 2 दिन में ही मचाया धमाल, कमाई का आंकड़ा जान दंग रह जाएंगे आप

Jailer Box Office Collection : ‘थलाईवा रजनिकांत (रजनीकांत) ने जेलर के बाद ताबड़तोड़ वापसी की हैं. आपको बता दे कि रजनीकांत (Rajnikant) का स्वैग जनता के सर ऐसा चढ़ा हैं कि दो ही दिनों में फिल्म जेलर ने 150 करोड़ के ऊपर की कमाई की हैं, फिल्म की कमाई काफी तेजी से बढ़ रही हैं. बता दे कि हाल ही में रिलीज़ हुई सनी देओल ( Sunny Deyol) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म गदर (Gadar 2) और ओएमजी 2 (OMG 2) ने भी जनता के बीच तूफ़ान मचा दिया हैं. वही उन फिल्मो से एक दिन पहले रिलीज़ होने वाली फिल्म जेलर ने भी जनता को पागल किया हुआ हैं .
रजनीकांत की जेलर हर जगह अपने फैंस को पागल कर रही हैं . आपको बतादे की इस फिल्म के जरिये रजनीकांत ने दो साल बाद थिएटर्स में वापसी की हैं . जेलर से पहले उनकी फिल्म ‘पेट्टा’ ‘दरबार’ और ‘अन्नाथे’ इन फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस में इतना धमाल नही मचाया था.
जेलर की अबतक की कमाई ?
Gadar 2 और OMG 2 से एक दिन पहले रिलीज़ हुई फिल्म ‘जेलर’ ने पूरे भारत में पहले ही दिन 42 करोड़ से ज्यादा की और फिल्म ने दुसरे दिन भी शानदार कमाई की हैं. इंडिया से लेकर यूएस तक में रजनीकांत का भौकाल बॉक्स ऑफिस पर जमा हुआ है. फैंस ने ट्रेलर में रजनीकांत का मास्क लुक देखकर ही एंटरटेनमेंट और एक्शन की काफी उम्मीद जताई थी. बता दे कि रजनीकांत अपनी फैन्स की उम्मीद पर खड़े उतरे हैं.
72 साल के उम्र में भी है बॉक्स ऑफिस के किंग
दो ही दिन में जेलर की कमाई ने साबित कर दिया कि रजनीकांत 72 साल की उम्र में भी बॉक्स ऑफिस के किंग ही हैं. पांच भाषाओं में रिलीज हुई ‘जेलर’ को सभी जगह जमकर प्यार मिल रहा है. उत्तर भारत में ‘गदर 2’ और ‘OMG 2’ जैसी दो बड़ी हिंदी रिलीज होने से, ‘जेलर’ के हिंदी वर्जन को उतने शोज नहीं मिले हैं. लेकिन नॉर्थ में दिल्ली एनसीआर जैसी जगहों पर फिल्म के जितने शो हैं, उनमें भी जमकर भीड़ जुट रही है.
यह भी पढ़ें : Gadar 2 में है दम मगर OMG भी नहीं कम , आईये जानते है किसने की कितनी कमाई