April 26, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

राजस्थान ने गुजरात से लिया फाइनल में मिली हार का बदला, मुकाबले में 7 विकेट से दी मात

0
GT vs RR

GT vs RR : IPL 2023 के महासंग्राम के 23वें मुकाबले मे पिछले साल की विजेता गुजरात टाईटंस और उपविजेता राजस्थान रॉयल्स का आमना सामना हुआ। राजस्थान ने पिछले साल फाइनल मे मिली हार का बदला लेते हुए 3 विकेट से एक शानदार जीत हासिल की।  मैच (GT vs RR ) मे पहले बल्लेबाजी करते गुजरात ने हुए 7 विकेट पर 177 रनों का स्कोर बनाया। जवाब मे राजस्थान की टीम ने लक्ष्य को 4 गेंद पहले ही पूरा कर लिया।

शुभमन गिल ने दिलाई शानदार शुरुआत

GT vs RR

GT vs RR : आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बाकी कप्तानों की ही तरह पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ट्रेंट बोल्ट ने पारी के पहले ही ओवर मे रिधिमान साहा को आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई। साहा 4 रन ही बना पाए। शानदार फॉर्म मे चल रहे शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने मिलकर टीम को संभाला, लेकिन सुदर्शन 20 रन की निजी स्कोर पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए।

मिलर ने खेली तूफानी पारी

GT vs RR

GT vs RR : उसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने गिल का अच्छा साथ निभाया। दोनो ने मिलकर 59 रनों की साझेदारी निभाई। हार्दिक 28 रन बनाकर आउट हुए। वही गिल ने 45 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवरों मे डेविड मिलर ने अपने जाने माने अंदाज मे बल्लेबाजी की और 30 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेल टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। अभिनव मनोहर ने केवल 13 गेंदों पर ताबड़तोड़ 27 रन बनाए।

बटलर और जैसवाल हुए फ्लॉप

GT vs RR

GT vs RR : लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले 3 ओवर मे आरआर की टीम केवल 4 रन ही बना पायी और दोनो सलामी बल्लेबाजों का विकेट भी गवां दिया। यसस्वी जैसवाल 1 रन बनाकर आउट हुए। वही, बटलर अपना खाता भी नही खोल पाए।

मोहम्मद शमी ने उन्हे क्लीन बोल्ड कर दिया। सैमसन और देवदत पड्डिकल ने मिलकर टीम को संभाला। लेकिन बढ़ते रन- रेट के दवाब मे पड्डिकल भी 26 रन बनाकर चलते बने। रियान पराग की पारी भी 5 रनों तक ही चली।

सैमसन और हेटमायर ने दिलाई शानदार जीत

GT vs RR

सैमसन ने एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को मुकाबले मे बनाए रखा। संजू ने कप्तानी पारी खेलते हुए केवल 32 गेंदों पर 60 रन बनाए। अंत मे शिमरॉन हेटमायर ने केवल 26 गेंदों पर तूफानी 56 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया। इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने 10 गेंदों पर 18 और आर अश्विन ने 3 गेंदों पर 10 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *