पहले वनडे मैच में जीती भारतीय टीम, गेंदबाजों के साथ स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का कमाल

INDW vs ENGW 1st ODI: टी20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करने के बाद वनडे सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार वापसी की. होव में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले (INDW vs ENGW 1st ODI) में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 7 विकेट पर 227 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसे भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना की 91 और कप्तान हरमनप्रीत कौर की 74 रनों की शानदार पारी की बदौलत 44.2 ओवर में 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया.
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
INDW vs ENGW 1st ODI: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को टीम के गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए पॉवरप्ले में ही मेजबान टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचा दिया. 94 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी बल्लेबाजी निपट गयी थी. उसके बाद ऐलिस डेविडसन-रिचर्ड्स (50), सोफ़ी एकलस्टन (31) और शार्लेट डीन ने 21 गेंदों पर 24 रनों की पारी खेल टीम को 227 रनों के एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए. जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी सीरीज खेल रही अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में केवल 20 रन खर्च कर 1 सफलता हासिल की. झूलन के 10 ओवर में इंग्लैंड की टीम एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाई.
शतक से चुकी स्मृति मंधाना
INDW vs ENGW 1st ODI: लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हो पायी. विष्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा केवल 1 रन बनाकर आउट हो गयी. लेकिन, उसके बाद स्मृति मंधाना ने पहले यस्तिका भाटिया के साथ दुसरे विकेट के लिए 95 और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 99 रनों की दो अहम् साझदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.
मंधाना अपना शतक पूरा करने से तो चुक गयी लेकिन, इस दौरान उन्होंने 99 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 91 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली. यस्तिका भाटिया ने 50 रन बनाए. जबकि, कप्तान हरमनप्रीत 74 रन बनाकर नाबाद लौटी.