May 6, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Indian Army: राजस्थान के जैसलमेर में हुआ सेना के युद्ध का प्रदर्शन, खतरनाक हेलिकॉप्टर और अर्जुन टैंक ने दिखाया जलवा

0
Indian Army

Indian Army

Indian Army: इंडियन आर्मी ने राजस्थान के जैसलमेर में दो दिन युद्ध का अभ्यास किया है। फील्ड में जवानों ने सेना की ताकत का प्रदर्शन किया था। रेत के गुबार के बीच टैंकों की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही थी। कहा जा रहा है कि बम धमाकों, गोलियो की आवाज और खतरनाक हेलिकॉप्टरों की गूंज ने सबको युद्ध के बारे में सचेत कर दिया है।

1971 के युद्ध की प्रेजेंटेशन

भारतीय सेना की आने वाली बैटल एक्स डिवीजन के सैनिकों ने एक्सरसाइज का बेहतरीन किरदार साझा किया। पहले दिन गुरुवार को लोंगेवाला बैटल फील्ड में 1971 के भारत-पाक युद्ध की याद दिलाई थी। फैक्ट्री ने युद्ध का एक डेमो भी दिखाया है। लोंगेवाला में लगभग 4 घंटे तक एक्सरसाइज में सेना के 250 से भी ज्यादा कार्येकर्ताओ और जवानों ने भी हिस्सा लिया था।

ये भी पढ़ें: Gadar 2 में है दम मगर OMG भी नहीं कम , आईये जानते है किसने की कितनी कमाई

वहीं थार के रेगिस्तान में ‘आर्मी डेजर्ट ट्रेनिंग एक्सरसाइज’ की शुरुवात गुरुवार को हुई थी। जवानों ने कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस में रेत के टीलों पर फिजिकल ट्रेनिंग के साथ-साथ वेपन ट्रेनिंग और प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी की. सेना ने हथियारों के बिना भी युद्ध जीतने और दुश्मनों के नापाक इरादों को कामयाब न करने के लिए अभ्यास किया।

अर्जुन टैंक और टी-90 टैंक का प्रदर्शन

कहा जा रहा है कि रेत के गुबार में सेना ने अर्जुन टैंक और बीएमपी के साथ अन्य बंदूकों से दुश्मन के ठिकानों को ढूढ़ने का अभ्यास किया था। भारतीय वायुसेना के खतरनाक हेलिकॉप्टर की आवाज और टैंकों के मूवमेंट और धमाकेदार फायरिंग की वजह से सब हैरान हो गए।

फिजिकल एक्सरसाइज पर दिया जोर

डेजर्ट वॉर गेम में पैदल सेना किस तरह से काम करती है इसका भी प्रदर्शन किया गया। मान लीजिये गोला बारूद खत्म होने के बाद पता चला कि युद्ध की कोई खबर नहीं आयी और इस समय कई भी हथियार पास में न हो ऐसे समय में दुश्मनो को कैसे काबू किया जायेगा या उन पर कैसे जीत हासिल की जाएगी। इस बात का भी अभ्यास किया गया. यह प्रदर्शन सफल भी हुआ .

Also Read: Tomato Rate: कम हुई टमाटर की कीमत, कुछ शर्तों के साथ नेपाल से किया जा रहा एक्सपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *