April 27, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Tomato Rate: कम हुई टमाटर की कीमत, कुछ शर्तों के साथ नेपाल से किया जा रहा एक्सपोर्ट

0

Tomato Rate: सबको पता है है कि इंडिया में टमाटर की कीमत बढ़ी हुई हैं, इसलिए हमारा पड़ोसी देश हमारी मदद करना चाहता है। इसके लिए पडोसी देश नेपाल ने भारत की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाये हैं लेकिन कुछ शर्तों के साथ.  नेपाल ने कहा कि हम टमाटर एक्सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं लेकिन हमारी भी कुछ शर्ते हैं. इस आर्टिकल में हम पडोसी देश की उन्हीं शर्तों के बारे में बताने जा रहे हैं. साथ ही यहाँ हम आपको ये जानकारी भी देंगे की टमाटर कितना सस्ता हो सकता है ?

टमाटर का एक्सपोर्ट शुरू

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Niramala Sitharaman) ने गुरुवार को संसद में बताया था कि भारत ने नेपाल (NEPAL) से टमाटर का एक्सपोर्ट शुरू किया है। इसके एक दिन बाद पड़ोसी देश ने अपनी कुछ शर्ते रखीं. भारत पहली बार बढ़ते दामों और लोगो की जरुरतो के कारण टमाटर आयात कर रहा है। ज्यादा बारिश होने के कारण सप्लाई में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। ख़बरों की मानें तो शुक्रवार को टमाटर 242 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुका था। अब मुश्किल में तो मध्यम वर्गीय लोग है जिनके लिए टमाटर खरीदना एक बहुत बड़ा टार्गेट बन गया है।

एक बार फिर सस्ते होंगे टमाटर

नेपाल (Nepal) के कृषि मंत्रालय की प्रवक्ता शबनम शिवकोटी ने शुक्रवार को कहा था कि उनका देश बहुत दिनों से भारत को टमाटर जैसी सब्जियां निर्यात करना चाहता है लेकिन उसके लिए नेपाल ने कुछ शर्ते रखी थीं। उन्होंने कहा कि अगर भारत को भारी मात्रा में टमाटर चाहिए तो इसके लिए उनको अपने बाजार तक आसान पहुंच और अन्य जरूरी सुविधाएं देनी होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि नेपाल ने एक सप्ताह पहले ही कुछ चैनलों के माध्यम से भारत को टमाटर का निर्यात शुरू किया है, लेकिन ये बड़ी मात्रा में तभी हो पायेगा जब भारत हमारे लिए टमाटर पहुंचाने का सही जरिया बनाएगा।

यह भी पढ़ें : अयोध्या में विकास के नाम पर बड़ा झोल, CAG ने जारी की 208 पन्नों की रिपोर्ट

खबरों की मानें तो टमाटर के बड़े पैमाने पर एक्सपोर्ट होने की व्यवस्था होनी बाकी है। कालीमाटी फल और सब्जी बाजार विकास बोर्ड के उप निदेशक विनय श्रेष्ठ ने कहा, ”अगर हमें भारतीय बाजार तक टमाटर पहुंचाने की आसान पहुंच दी जाती है तो नेपाल भारत को अधिक मात्रा में टमाटर एक्सपोर्ट कर सकता है।” उन्होंने यह भी कहा कि नेपाली टमाटरों के लिए भारत एक अच्छा बाजार बन सकता है।

नेपाल की सड़कों पर गाड़ियों की जगह लुढ़क रहे थे टमाटर

बताया जा रहा है कि काठमांडू के 3 जिलों में भारी मात्रा में टमाटर उगाये जाते हैं वह जिले हैं काठमांडू,ललितपुर और भक्तपुर। यहां लोगो की जरुरत से ज्यादा टमाटर हैं. इसी कारण कुछ चैनल के माध्यम से भारत को टमाटर एक्सपोर्ट किए जा रहे हैं। जब नेपाल के किसानो को टमाटर की कीमत सही मिलना बंद हो गया था तब उन्होंने काठमांडू में कालीमाटी फल और सब्जी बाजार के पास करीब 60,000 से 70,000 किलोग्राम टमाटर सड़कों पर फेंक दिए. जिसे देखकर ऐसा लग रहा था कि टमाटरों की कोई कीमत ही नहीं है।

Also Read: Gadar 2 में है दम मगर OMG भी नहीं कम , आईये जानते है किसने की कितनी कमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *