March 28, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

क्यों होती है महिलाओं को पुरुषो से ज्यादा नींद की जरूरत, जानिए इसका कारण

0
Health Tips For Women

Health Tips For Women: हर घर में सबसे अधिक काम महिलाओं को करना होता है. दरअसल, महिलाओं को घर-परिवार, रिश्तेदार सभी को संभालना होता है. अगर महिलाएं वर्किंग प्रोफेशनल होती हैं तो उनके लिए यह काम और भी बढ़ जाता है. फिर उन्हें अपने दफ्तर के काम के साथ-साथ घर की भी जिम्मेदारी संभालनी होती है. इन कामों में उन्हें काफी ज्यादा थकान हो जाती हैं.

ऐसे में यह अक्सर होता है कि महिलाएं परिवार के अन्य सदस्यों की तुलना में कम आराम कर पाती हैं और यहां तक कि नींद भी पूरी नहीं ले पाती हैं. इसका इनकी सेहत पर बहुत बुरा असर पड़ता है और यह भी एक बड़ा कारण है कि महिलाओं के शरीर पर फैट ज्यादा तेजी से बढ़ता है, ये पुरुषों की तुलना में जल्दी बल्की (Bulky) नजर आने लगती हैं.

भारतीय महिलाओं को नहीं मिल पाती है पर्याप्त नींद

Health Tips For Women

Health Tips For Women: वुमन हेल्थ पर हुए अलग-अलग अध्यननों में यह बात सामने आ चुकी है कि पर्याप्त नींद ना लेना भारतीय महिलाओं में बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं का एक बड़ा कारण है. हालांकि हमारे यहां इस फैक्ट से भी कम ही लोग परिचित हैं कि महिलाओं को पुरुषों की तुलना में अधिक घंटे की नींद की आवश्यकता होती है. ऐसा क्यों है और इसके क्या कारण हैं, यहां जानें…

महिलाओं के क्यों चाहिए होती है अधिक नींद?

जेंडर के आधार पर नींद की जरूरत

Health Tips For Women

Health Tips For Women: आपने उम्र के आधार पर नींद की आवश्यकता के बारे में जरूर पढ़ा या सुना होगा. जैसे, 0 से 5 साल की उम्र के बच्चों को 10 से 12 घंटे की नींद चाहिए होती है. 18 से 64 साल की उम्र में 7 से 9 घंटे की नींद चाहिए होती है और फिर 65 से 90 की उम्र में नींद की जरूरत बढ़ जाती है. ठीक इसी तरह जेंडर के आधार पर नींद की जरूरत अलग होती है.

मल्टीटास्कर होती हैं महिलाएं

Health Tips For Women

Health Tips For Women: यह बात सभी जानते हैं और इसे स्वीकारते भी हैं कि महिलाएं मल्टीटास्कर होती हैं. ये एक ही समय पर कई काम पूरी दक्षता के साथ कर लेती हैं. इस कारण ये पुरुषों की तुलना में मानसिक ऊर्जा का अधिक उपयोग करती हैं. इसलिए इन्हें अधिक मात्रा में मानसिक ऊर्जा की जरूरत होती है, जो कि पर्याप्त नींद लेने के बाद ही प्राप्त होती है

महिलायें करती है अधिक मानसिक ऊर्जा का उपयोग

Health Tips For Women

Health Tips For Women: नेशनल स्लीप फाउंडेशन के एक्सपर्ट्स का कहना है कि महिलाओं को पुरुषों की तुलना में अधिक नींद की आवश्यकता होती है क्योंकि वे मानसिक ऊर्जा का अधिक उपयोग करती हैं और एक समय पर कई काम करती हैं. लेकिन महिलाओं की नींद की क्वालिटी प्राकृतिक रूप से पुरुषों से कम होती है. इस कारण इन्हें पुरुषों की तुलना में अधिक घंटे की नींद चाहिए होती है.

महिलाओं की नींद की क्वालिटी पुरुषों से कम

Health Tips For Women

Health Tips For Women: महिलाओं की नींद की क्वालिटी पुरुषों से कम होने के कारण प्राकृतिक हैं. जैसे, हॉर्मोनल बदलाव, पीरियड्स के दौरान शरीर में होने वाले बदलाव, भावनात्मक जरूरतें, रजोनिवृत्ति (Menopause) इत्यादि. इसलिए महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए यह प्रयास करना  चाहिए कि वे हर दिन अपने शरीर की नींद की आवश्यकता को पूरा करें और कम से कम 8 से 9 घंटे की नींद जरूर लें. ऐसा करके आप कई हेल्थ और फिटनेस संबंधी समस्याओं से बच सकती हैं.

यह भी पढ़ें : Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज के साथ अपनाएं यह 4 बातें, तुरंत होगा फायदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *