December 8, 2023

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

Delhi Police ने चलाया Selfie Campaign, आप भी करें बस इतना सा काम, मिलेगा इनाम

0
Delhi Police

Delhi Police Selfie Campaign: इस आज़ादी के खास अमृत महोत्सव में दिल्ली पुलिस ने एक selfie मुहिम शुरू किया है और दिल्ली कि जनता ने इस मुहिम का दिल से स्वागत भी किया हैं। एक selfie क्लिक करके आपको अपने सोशल मीडिया पर अपलोड करना  होगा और उसमें दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करना होगा। selfie अपलोड करने के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) आपके घर उपहार भेजेगी। दिल्ली पुलिस ने selfie अपलोड कर दिल्ली पुलिस को साझा करने के लिए खुद ही दिल्ली की जनता से अपील की हैं।

क्या है Selfie मुहिम?

Delhi Police

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) नशा मुक्त भारत अभियानचला रही है।दिल्ली पुलिस का मुख्य उद्देश यह है कि पूरी दिल्ली को नशा मुक्त बनाया जा सके. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने एक Selfie मुहिम चालू की है, जिसमे दिल्ली के किसी भी क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान को लेकर दिल्ली पुलिस द्वारा लगाये गये पेंटिंग पोस्टर के साथ मोबाइल सेल्फी लेने पर दिल्ली पुलिस उपहार भेंट करेगी. बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए पोस्टर के साथ एक मोबाइल Selfie अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करके उसको दिल्ली पुलिस के साथ साझा करें।यह मुहिम दिल्ली पुलिस द्वारा 15 अगस्त से शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Ayodhya Development Project : CAG ने जारी 208 पन्नों की ऑडिट रिपोर्ट (dainikkhabarlive.com)

सेल्फी (Selfie) पोस्ट करने पर तोहफा भी मिलेगा

 

दिल्ली पुलिस ने नशे को दिल्ली में जड़ से खत्म करने के लिए एक मुहिम शुरू की है जिसमें दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में पेंटिंग पोस्टर्स लगे हुए हैं. जहा उन पोस्टर्स के साथ दिल्ली की जनता को एक मोबाइल सेल्फी (selfie) क्लिक करके अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करके दिल्ली पुलिस को साझा करना होगा. जिससे कि दिल्ली पुलिस सेल्फी पोस्ट करने वाले के घर पर उपहार भेजेगी. नशा मुक्ति अभियान को जनता  के बीच जागरूकता फ़ैलाने के लिए इस selfie मुहिम को शुरू किया गया है. 15 अगस्त को  स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर “नशा मुक्त दिल्ली” की शुरुआत की जाएगी.

क्या कहती है दिल्ली की जनता ? 

दिल्ली के लोगों का कहना है कि नशा मुक्त समाज बनाना आज की सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए और खासतौर पर दिल्ली में बढ़ते अपराध को देखते हुए लगता है कि ऐसे खास मुहिम की बहुत ज्यादा जरूरत है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली पुलिस की इस पहल का स्वागत करते हैं. इसके अलावा राजधानी में नशा करके खुलेआम सड़कों पर घूमने वालों पर भी पुलिस को ज्यादा सख्त होने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: अयोध्या में विकास के नाम पर बड़ा झोल, CAG ने जारी की 208 पन्नों की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *