IND W vs BAN W: भारत-बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे टाई, अंपायरिंंग पर उठे सवाल!

India W vs Bangladesh W: भारत और बांग्लादेश (IND W vs BAN W) की महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज (One Day Series) का आखिरी मुकाबला ढाका में टाई रहा और तीन मैच की सीरीज (One Day Series) 1-1 से बराबरी पर छूटा. ट्रॉफी भी दोनों टीमों को साझा करनी पड़ी. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फरगना हक (Fargana Haq) के शतक के दम पर 225 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय टीम (Ind W) भी 225 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया. इस दौरान अंपायर के फैसले पर भी सवाल उठे और खूब बवाल मचा.
बांग्लादेश ने भारत के जबड़े से छीनी जीत
.@imharleenDeol top-scored with 77 in the chase and bagged the Player of the Match award 👏
The third and final ODI results in a Tie.
Scorecard – https://t.co/pucGJbXrKd…#TeamIndia | #BANvIND pic.twitter.com/EbLGsUH9v3
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 22, 2023
आपको बता दें, भारत और बांग्लादेश (IND W vs BAN W) की महिला क्रिकेट टीमों के बीच वनडे सीरीज का यह आखिरी मुकाबला काफी बवालों से भरपूर रहा. इससे पहले दोनों ही टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर थीं. बांग्लादेश (Ban W) ने पहले खेलते हुए 225/4 का स्कोर खड़ा किया. पिछले मैच में शानदार खेलने वाली जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) 33 रनों पर नाबाद रही. एक समय टीम इंडिया का स्कोर 216/6 था. इसके बाद टीम के लगातार 4 विकेट गिर गए और मैच टाई रहा.
भारतीय टीम की ओर से हरलीन कौर (Harlin Kaur) ने 77 और स्मृति मंधाना ने 59 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से नाहिदा अख्तर ने तीन विकेट लिए, वहीं अंत में उन्होंने 2 विकेट लेकर मैच को भारत के जबड़े से जीत छीनी. आखिरी ओवर (IND W vs BAN W) में भारत को जीत के लिए महज 3 रनों की जरूरत थी. टीम का स्कोर पर टीम इंडिया 3 गेंद पहले ही लुढ़क गई. वहीं बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए फरगाना हक ने शतकीय पारी (107) खेली, जो किसी भी बांग्लादेश की महिला क्रिकेटर का पहला शतक था.
क्या अंपायर्स ने मेघन के साथ की बेईमानी?
जानकारी के लिए बता दें, ओवर की तीसरी गेंद पर मेघना (Meghna) 6 रन बनाकर बांग्लादेशी कप्तान और विकेटकीपर निगार खान को कैच थमा बैठीं. इस तरह मीरपुर में ड्रामा को मिला मैच टाई रहा. हालांकि अंपायर के निर्णय से बल्लेबाज आउट दिए जाने से खुश नहीं दिखें. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने भी अंपायरिंग पर सवाल उठाए.
हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा, “मुझे लगता है कि गेम से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला, क्रिकेट के अलावा भी… जिस तरह की अंपायरिंग हो रही थी उससे हम बहुत हैरान हैं. अगली बार जब हम बांग्लादेश (IND W vs BAN W) आएंगे तो सुनिश्चित करेंगे कि हमें इस तरह की अंपायरिंग से कैसे निपटना है. उसके अनुसार खुद को तैयार करना होगा.”
फरगाना बनीं बांग्लादेश महिला क्रिकेट की पहली शतकवीर
फरगाना हक (Fargana Haq) महिला वनडे में 1000 से अधिक रन बनाने वाली एकमात्र बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं. शनिवार को मीरपुर में भारत के खिलाफ सीरीज के निर्णायक अंतिम एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश को 4 विकेट पर 225 रन बनाने में मदद करने वाली पहली शतकवीर भी बन गई. इसके साथ ही बांग्लादेश ने वनडे में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी बनाया. आपको बता दें, बांग्लादेश ने कभी भी वो वनडे मैच नहीं हारा है, जब उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक का स्कोर बनाया हो.
ये भी पढ़ें 👉 Emerging Asia Cup 2023: एशिया कप के फाइनल में पहुंचे भारत और पाकिस्तान, कल खेला जाएगा खिताबी मुकाबला