Asia Cup 2023 : अगर कोलंबो में हुई बारिश तो किसके हाथ लगेगी ट्रॉफी? जानें फाइनल मुकाबले से जुडी सभी बड़ी जानकारी

Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुँच गया है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मेजबान श्रीलंका और भारत (IND vs SL) के बीच 17 सितम्बर को यानी की आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम (Team India) की नजर रिकॉर्ड आठवी बार एशिया कप के ट्रॉफी पर कब्जा करने के ऊपर रहेगी.
वही श्रीलंकन टीम सातवीं बार ट्रॉफी जीतकर भारत के रिकॉर्ड की बराबरी करने की कोशिश करेगी. आज के इस आर्टिकल में हम आपकों इस फाइनल मुकाबले (Asia Cup 2023 Final) से जुड़ी सभी बड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं.
शानदार फॉर्म में चल रही है टीम इंडिया
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारतीय टीम ने पूरे एशिया कप में शानदार खेल दिखाया है. टीम ने खेल के सभी विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल और शुभमन गिल के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. वही गेंदबाजी में कुलदीप यादव और जसप्रीत बूमराह लगातार कमाल कर रहे हैं.
इसके अलावा हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले दोनों से अपना योगदान दे रहे हैं. फाइनल मुकाबले से पहले अक्षर पटेल का चोटिल होना जरुर टीम इंडिया के लिए एक झटका है. लेकिन इसके बावजूद इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. अक्षर की जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है.
चोट से परेशान श्रीलंका
बात अगर श्रीलंका की करें तो अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदिगी में दासून शानाका (Dasun Shanaka) के नेतृत्व में टीम ने काफी प्रभावित किया है. वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा जैसे गेंदबाज के नहीं होने पर महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना और दुनिथ वेलालागे ने प्रभावित किया है. टूर्नामेंट में श्रीलंका का सबसे मजबूत पक्ष स्पिन गेंदबाजी रहा है. लेकिन फाइनल से पहले महीश तीक्ष्णा का चोटिल होकर बाहर होना मेजबान टीम के लिए एक बड़ा झटका है.
इसके अलावा श्रीलंका को अपनी बल्लेबाजी में भी काफी सुधार करने की जरुरत है. कुशल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया है. भारत के खिलाफ खेले गए सुपर-4 के मुकाबले में वेलालागे ने 5 विकेट चटकाए थे. ऐसे में फाइनल में भी उनसे कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
कब और कहाँ खेला जाएगा मैच?
भारत और श्रीलंका (IND vs PAK ) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला 17 सितम्बर यानी की आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर के 3:00 बजे से खेला जाएगा. टॉस का समय 2:30 बजे का है.
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
फाइनल मुकाबले के दिन यानी 17 सितम्बर को कोलंबो में भारी बारिश की संभावना है. मौसम की जानकारी रखने वाले वेबसाइट Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार बारिश की संभावना 90% तक है. हालांकि फाइनल मुकाबले के लिए 18 सितम्बर को रिजर्व डे भी रखा गया है. लेकिन इस दिन भी बारिश की संभावना 69 फीसदी तक है.
ऐसे में फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर बारिश के कारण यह मैच रिजर्व डे पर भी पूरा नहीं हो पाया तो दोनों टीमों में से किसे विजेता घोषित किया जाएगा. तो मै आपकों बता दूँ कि ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के बीच एशिया कप का खिताब शेयर कर दिया जाएगा. क्रिकेट में ऐसा पहले भी हो चुका है.
इस चैनल पर प्रसारित होगा मैच
भारत में एशिया कप 2023 के लाइव प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. ऐसे में आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के किसी भी चैनल पर जाकर इस मैच का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके अलावा आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं और इसके लिए आपको कोई फीस भी नहीं चुकानी पड़ेगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर/शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, प्रमोद मधुशन/दुशान हेमंथा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN : फाइनल से पहले टीम इंडिया को मिली करीबी हार, शुभमन गिल का शतक गया बेकार