May 4, 2024

#World Cup 2023     #G20 Summit    #INDvsPAK    #Asia Cup 2023     #Politics

IND vs BAN : फाइनल से पहले टीम इंडिया को मिली करीबी हार, शुभमन गिल का शतक गया बेकार

0
IND vs BAN

IND vs BAN : एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) को बंगलादेश के हाथों एक करीबी हार का सामना पड़ा. हालांकि बांग्लादेश की इस 6 रनों की जीत से टूर्नामेंट में कोई फर्क नहीं पड़ा. क्योंकि भारतीय टीम पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी. वही बांग्लादेश का सफ़र टूर्नामेंट में समाप्त हो चुका था. मैच (IND vs BAN) में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारतीय टीम 49.5 ओवर में 259 रनों पर ऑलआउट हो गयी.

शाकिब अल हसन ने खेली कप्तानी पारी

IND vs BAN

टॉस हारकर पहले बल्लेबाई करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही. मोहम्मद शमी ने पारी के दूसरे ही गेंद पर लिटन दास को क्लीन बोल्ड कर बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया. केवल 59 रनों के स्कोर पर ही बांग्लादेश के 4 बल्लेबाज पवेलियन पहुँच गए. यहाँ से कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और तौहिद हृदोय ने पांचवें विकेट के लिए 101  रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला.

शाकिब अपना शतक तो पूरा नहीं कर पाए लेकिन इस दौरान उन्होंने 80 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. हृदोय ने 54 रन बनाए. आखिरी में नासुम अहमद ने 44 और मेहदी हसन ने नाबाद 29 रनों की उपयोगी पारी खेलकर टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया. भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 3 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए.

शुभमन गिल के शतक के बावजूद हारी टीम इंडिया

IND vs BAN

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने भी नियमित अंतराल पर विकेट गवाएं . कप्तान रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल पाए. वनडे में अपना डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा भी केवल 5 रन ही बना पाए. एक छोर से लगातार गिर रहे विकेट के बीच शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दूसरे छोर पर रन बनाना जारी रखा. गिल ने अपने वनडे करियर का पांचवां शतक पूरा करते हुए 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनके आउट होने के बाद अक्षर पटेल (Axar Patel) ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत में भारतीय टीम लक्ष्य से 6 रन पीछे रह गयी. अक्षर ने 34 गेंदों पर 42 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी ने बनाया युवा खिलाड़ी का दिन, प्रेक्टिस के बाद अपने बाइक पर दी लिफ्ट, देखें विडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *