Jammu- Kashmir : अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, बारामुला में चली गोलियां, 3 आतंकी हुए ढेर

Jammu- Kashmir Encounter : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग (Anantnaag) जिले के कोकरनाग के गडूल के जंगली इलाकों में सेना के जवान (Indian Army) और आंतकियों के बीच पिछले 4 दिनों से मुठभेड़ जारी है. इसी बीच उत्तरी कश्मीर के बारामुला (Baramulla) जिले में शनिवार को मुठभेड़ शुरू हो गई है.
पुलिस (Jammu- Kashmir Police) ने बताया कि बारामुला के उड़ी के हथलंगा के अग्रिम इलाके में भारतीय जवान और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस ऑपरेशन में 3 आतंकियों की मार गिराया गया है. सुरक्षाबलों और पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है.
अनंतनाग में जारी है मुठभेड़
उधर अनंतनाग में सेना के जवान लगातार चौथे दिन आतंकियों को मार गिराने के लिए अभियान चला रही है. सेना का कहना है कि जल्द ही इस ऑपरेशन (Jammu- Kashmir Encounter) को पूरा कर लिया जाएगा. फिलहाल आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जंग जारी है. आतंकियों की खोजबीन के लिए सेना ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है. जिसके कैमरे में एक आतंकी की मूवमेंट भी कैद हुई है. आतंकी जंगलों और पहाड़ों पर बने प्राकृतिक गुफाओं में छुपे हुए हैं. गुफाओं की पहचान कर उन्हें ध्वस्त किया जा रहा है.
जंगल और पहाड़ के कारण हो रही दिक्कत
अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ जारी अभियान (Anantnag Encounter) में लश्कर के दो दहशतगर्द घिरे हुए हैं. घने जंगल और पहाड़ी इलाका होने के कारण अभियान में पैरा कमांडो (Para Commando) को मोर्चा पर उतारा गया है. क्वाडकॉप्टर, ड्रोन व अन्य आधुनिक उपकरण से आतंकियों पर नजर रखी जा रही है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने उजैर खान सहित लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों (Lashkar Terrorist) को घेरा हुआ है.
बारमुला में पकड़े गए 3 आतंकी
इससे पहले शुक्रवार को बारमुला इलाके मे आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस और सेना अकी संयुक्त टीम ने आतंकियों के 2 मदगारों को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान जैद हसन मल्ला पुत्र गुलाम हसन मल्ला निवासी मीर साहब, बारामुला और मोहम्मद आरिफ चन्ना पुत्र नजीर अहमद चन्ना निवासी स्टेडियम कॉलोनी बारामुला के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि दोनों ही लशकर ए तैयबा से जुड़े हुए हैं. इन दोनों के पास से 2 ग्लॉक पिस्तौल, 2 पिस्तौल मैगजीन, 2 पिस्तौल साइलेंसर, 5 चीनी ग्रेनेड और 28 पिस्तौल बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें : अनंतनाग मुठभेड़: घना जंगल और उंचे पहाड़ बनी सेना के लिए चुनौती, एक और घायल जवान ने गवांई जान